Good Morning Wishes: गर्लफ्रेंड को रोमांटिक शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग और भेज दें ये मैसेज romantic shayari for gf to say good morning in hindi, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan

Good Morning Wishes: गर्लफ्रेंड को रोमांटिक शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग और भेज दें ये मैसेज

Good Morning Wishes: गर्लफ्रेंड को रोमांटिक तरीके से गुड मॉर्निंग विश करना है तो इन रुमानी शायरियों को भेज दें। जिसे पढ़कर जरूर वो जरूर इंप्रेस हो जाएंगी और आपके साथ रिलेशन और भी ज्यादा मजबूत होगा।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 31 March 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on
Good Morning Wishes: गर्लफ्रेंड को रोमांटिक शायरियों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग और भेज दें ये मैसेज

गर्लफ्रेंड का साथ अभी मिला है तो उसे इंप्रेस करने के लिए तरह-तरह के मैसेज भेजते होंगे। लेकिन गुड मॉर्निंग मैसेज का रिश्ता गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के लिए बेहद खास है। इस रिश्ते  को और भी ज्यादा रूमानी बनाने के लिए भेज दें ये गुड मॉर्निंग मैसेज।

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रहा है ॥ 
Good Morning

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।। 
Good Morning

यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो।
Good Morning

आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा ॥ 
Good Morning

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं॥

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।