Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmotivational quotes messages send to your friends to motivate him in hindi

Motivational Quotes: 'नींद से इतना भी प्यार' मोटिवेशनल कोट्स के साथ दोस्तों को बोलें गुड मॉर्निंग

Motivational Quotes: अपने दोस्तों को सुबह का गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना है तो इन पॉजिटिव संदेश दे रहे मोटिवेशनल कोट्स को भेजें और उन्हें गुड मॉर्निंग विश करें। पढ़े मोटिवेशनल वन लाइन वाले मैसेज।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 06:32 AM
share Share
Follow Us on

दोस्तों के साथ इंसान हमेशा अच्छे और बुरे दोनों तरह के वक्त को बिताता है। लेकिन सच्चा दोस्त वहीं है जो अपने दोस्तों को हमेशा सही राह पर ले जाने के लिए प्रेरित करें। अगर आप अपने दोस्तों के सच्चे वाले दोस्त हैं तो उन्हें इन पॉजिटिव बातों से भरपूर मैसेज के जरिए गुड मॉर्निंग बोलेंगे और उन्हें हर दिन आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें। 

Motivational Quotes In Hindi

नींद से इतना भी प्यार ना करो कि मंजिल भी ख्वाब बन जाए।

कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।

शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि ये आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है। 

दूसरों से ऐसी बात बोलों कि कभी बातें वापस लेनी पड़े तो बुरी ना लगें।

दयालु बनो कमजोर नहीं दानी बनो अहंकारी नहीं।

"जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं।

मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है।

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है, बस पता चलने की देर होती है।

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं।

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें