Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmotivational quotes in hindi to say good morning your friends

Motivational Quotes के साथ करें दिन की खूबसूरत शुरुआत, बोलें गुड मॉर्निंग

Motivational Quotes In Hindi: सुबह की शुरुआत फ्रेश और ताजगी से भरी चाहिए। जिसमे किसी भी तरह का स्ट्रेस ना शामिल हो तो इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों को भेजकर प्यारा सा गुड मॉर्निंग बोल सकते हैं।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Oct 2023 06:07 AM
share Share
Follow Us on

लाइफ में दुख और परेशानियां तो अक्सर आती हैं। लेकिन समझदार इंसान वो है जो इन परेशानियों से सबक लेकर आगे बढ़ता है। लेकिन आगे बढ़ने के लिए कई बार किसी भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है। जो आपको संभाल सके। इस काम में मदद करते हैं किसी के बोले गए पॉजिटिव शब्द। अगर आप किसी को लाइफ में दुखी और परेशान होने से बचाना चाहते हैं तो उसे ये मोटिवेशनल कोट्स के साथ दिन की शुरुआत करने के लिए भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज। पढ़ें ये मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी।

Good Morning Quotes In Hindi

भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|

ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो
गुड मॉर्निंग

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है


यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात

दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात

जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें

आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात

हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है

संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
Good Morning

हे ईश्वर….
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों
सुप्रभात

विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
Good Morning!

जिंदगी…
जो शेष है…
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!
सुप्रभातम 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें