Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmotivational quotes in hindi for happy life and never feel failure

उम्मीदों के काफिले पर सवार होकर....पढ़े दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा करने वाले Motivational Quotes

Good Morning Wishes: सुबह का गुड मॉर्निंग बोलने और लोगों के दिल में लाइफ में कुछ कर गुजरने का जुनन पैदा करने वाले इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ दिन की शुरुआत करें और भेजे ये शानदार मोटिवेशनल कोट्स।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 06:04 AM
share Share

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए हर किसी को प्रेरणा की जरूरत होती है। ये प्रेरणा किसी भी रूप में हो सकती है। कई बार जब हम किसी को अपनी बातों से सही राह नहीं दिखा पाते। तो उसे समझाने और अंधेरे से उम्मीद की रोशनी की तरफ ले जाने के लिए नए रास्तों की तसाश करनी पड़ती है। ऐसे में इन मोटिवेशनल कोट्स को मैसेज के जरिए भेजकर लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दे सकते हैं। पढ़ें ये शानदार मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी।

उम्मीदों के काफिले पर सवार होकर हम चले भी जा रहे हैं,
क्या हुआ, अगर  मंजिल ने कदम चूमने से इनकार कर दिया,
लेकिन हस इस बेहतरीन सफर की अच्च्छे यादें तो साथ लेकर जा रहें।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास करते हैं, 
वहीं अक्सर मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।

उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं, आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

यदि सब कुछ खोकर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है, 
तो समझ लीजिए कि आपने कुछ नहीं खोया।

बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का हर सबक क्योंकि गरीब बच्चा हूं मैं, इसलिए बात-बात पर जिद नही करता।

कभी भी खुद को कम मत समझिए, क्योंकि आप उससे भी बढ़कर हैं जितना आप सोचते हैं।

आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा।

निंदा से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े” क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है।”

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।

गिरने के बाद जो उठने की आदत रखता है,
यहां वही सफल होता है जो मेहनत करता है।”

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा

जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में है जीवन,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।

मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें