Good Morning Wishes: वक्त भी हर किसी का...शेयर करें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज Motivational good morning message For Friends and loved ones, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपMotivational good morning message For Friends and loved ones

Good Morning Wishes: वक्त भी हर किसी का...शेयर करें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Message: सुबह के समय अपनों को प्रेरणा देनी हैं, तो उनके साथ कुछ मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विश शेयर कर सकते हैं। यहां देखिए कुछ खास गुड मॉर्निंग मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 March 2024 06:10 AM
share Share
Follow Us on
Good Morning Wishes: वक्त भी हर किसी का...शेयर करें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज

Best Motivational Message In Hindi: कहते हैं कि सुबह के समय अच्छे विचारों को पढ़ना दिमाग के लिए अच्छा होता है। गुड मॉर्निंग विश भेजने के जरिए आप ये मैसेज अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। यहां देखिए कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज (Motivational Good Morning Wishes) जो आप अपनों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।   

जीत मेरी है ये खुद से प्रॉमिस करो,
जितना सोचा है उसे पाने की उससे ज्यादा कोशिश करो, 
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।
गुड मॉर्निंग

अगर जीवन में सफल होना है तो कड़ी मेहनत पर विश्वास करों, 
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
गुड मॉर्निंग

सफलता की एक खास बात है, 
वो परिश्रम करने वालों को दिल दे बैठती है।
गुड मॉर्निंग

तूफान में अकसर कश्तियां डूब जाती हैं,
और इंसान में घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती हैं।
गुड मॉर्निंग

सबसे भाग्यशाली इंसान वो है, 
जिसके पास भूख से साथ खाना है, 
नींद आने पर बिस्तर पर लेट जाना है, 
और धन के साथ धर्म है।
गुड मॉर्निंग

अपने जीवन में ऐसे खिलाड़ी बनो जो जीत की ओर दौड़ता है, 
उस रेफरी की तरह मत बनो जो सिर्फ गलतियां ढूंढने के लिए भागता है।
गुड मॉर्निंग

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना...
क्योंकि जहां सुई का काम हो, 
वहां तलवार काम नहीं करती।
गुड मॉर्निंग

रख हौसला वो मंजर भी आएगा, 
प्यासे के पास चलकर कुंआ भी आएगा,
हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
गुड मॉर्निंग

अपने आप को इतना कठोर बनाओ इतना मजबूत बनाओ, 
कि कोई चाह कर भी आपको आपके सपनों से दूर ले जाने में नाकामयाब हो जाए।
गुड मॉर्निंग

यदि आपके पास परेशानियों से लड़ने की ताकत है, 
तो आपकी जीत निश्चित है, 
आप जीतते हैं तो आप नेता है, 
लेकिन अगर हार गए तो भी आपके पास अनुभव है।
गुड मॉर्निंग

वक्त भी हर किसी का बदलता है, 
जब उम्मीदें खत्म हो जाती है, 
तो समय सही वक्त बनकर हौसला देता है, 
जब कोई ताकत नहीं होती।
गुड मॉर्निंग

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग विश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।