Munawar Faruqui Shayari: टूटे दिल के जज्बात बयां करेंगी मुनव्वर फारूकी की ये शायरियां Love Shayari of Munawar Faruqui will also express the feelings of a broken heart, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपLove Shayari of Munawar Faruqui will also express the feelings of a broken heart

Munawar Faruqui Shayari: टूटे दिल के जज्बात बयां करेंगी मुनव्वर फारूकी की ये शायरियां

Love Shayari In Hindi: प्यार, ये शब्द भले ही छोटा है, लेकिन इसे एक्सप्रेस कर पाना काफी मुश्किल है। अगर आपका हाल-फिलहाल में दिल टूटा है या फिर किसी से प्यार हुआ है तो शायरियां आपके जज्बात बयां करेंगी।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on
Munawar Faruqui Shayari: टूटे दिल के जज्बात बयां करेंगी मुनव्वर फारूकी की ये शायरियां

प्यार एक फीलिंग है। जिसे शब्दों में बयां करना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। अपने इश्क के बारे में कुछ कहना हो या फिर टूटे दिल के जज्बात को बयां करना है तो शायरियां आपके काम आ सकती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी द्वारा लिखी गई कुछ ऐसी शायरियां जो आपकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर सकती हैं। पढ़िए मजेदार लव शायरी।  

तुम जिद करके बैठे हो मेरा नाम नहीं लोगे। 
फिर यूं याद करके हिचकियां क्यू दे रहे हो। 

तेरा काम जलाना सही , मेरा काम बुझाना रहेगा। 
तुझमें और मुझमें फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा।

तेरी मोजूदगी का एहतराम कर भी लूं
जब होगा रूबरु तो ये ज़ज़बात कहां छुपाऊंगा।

एक उमर लेके आना मैं खाली किताब ले आउंगा,
तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा।

वो ढूंढ़ रहे हैं वजह मेरी मुस्कान की,
नादान मेरे सजदो से बेखबर हैं।

वो राज की तरह मेरी बातों मे था,
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था,
किस्सा क्या सुनाऊं तुम्हें कल रात का,
सितारों की भीड़ में, वो चांद मेरे हाथों में था।

तू बेचैन नहीं, मुझे चैन नहीं,
तुझे जरुरत नहीं, 
मेरी और कोई जरुरत नहीं,
एक वक्फ के बाद की है मोहब्बत किसी से,
तुझे कदर नहीं, मुझे सबर नहीं।

वो झूठे वादे करते है। मगर मिलने नहीं आते। 
हम भी कमबख्त इश्क से बाज नहीं आते।

आसान सा कुछ करना होता तो पहाड़ तोड़ लेते,
हमें तो कमबख्त इश्क करना था।

खाली दिल, खाली हाथ, 
यादों से भरके मकान रखा है। 
मुस्कुराते भी तो झूठा हो तुम, 
जाने क्या हाल बना रखा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।