Happy Republic Day: देशभक्ति की भावना से भर देंगे हैप्पी रिपब्लिक डे वाले मैसेज happy republic day images photos wishes quotes slogans messages in hindi shared with friends on whatsapp status, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy republic day images photos wishes quotes slogans messages in hindi shared with friends on whatsapp status

Happy Republic Day: देशभक्ति की भावना से भर देंगे हैप्पी रिपब्लिक डे वाले मैसेज

Happy Republic Day: 26 जनवरी का खास दिन है तो दोस्तो, रिश्तेदारों और फैमिली के सभी मेंबर के साथ फोन लिस्ट में मौजूद हर शख्स को हैप्पी रिपब्लिक डे बोलना चाहिए। सबको मैसेज भेजने के लिए यहां से चुनें विश

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on
Happy Republic Day: देशभक्ति की भावना से भर देंगे हैप्पी रिपब्लिक डे वाले मैसेज

26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करता है। हर घर, स्कूल, कॉलेज चारों तरफ तिरंगा झंडा लहराता नजर आता है। ऐसे में मन में भी अपने देश के प्रति गर्व और फक्र महसूस होने ही लगता है और सब एक दूसरे को रिपब्लिक डे की बधाई देते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, जानने वालों हर किसी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना बोलने के लिए चुनें ये खास मैसेज।

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।
Happy Republic Day 2024

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ…
जय हिन्द जय भारत

दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है
यह शान है हमारी…
Happy 26th January

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है ये दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जनम में.!
Happy Republic Day 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।