Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये खास मैसेज, देशभक्ति में डूबा हर दिल कहेगा 'हैप्पी रिपब्लिक डे' Happy Republic day 2024 wishes images quotes wallpaper gif gantantra diwas whatsapp status in hindi, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Republic day 2024 wishes images quotes wallpaper gif gantantra diwas whatsapp status in hindi

Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये खास मैसेज, देशभक्ति में डूबा हर दिल कहेगा 'हैप्पी रिपब्लिक डे'

Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: लोग रिपब्लिक डे का जश्न मनाने के लिए एक दूसरे को गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश भेजते हैं। अगर आप भी देशभक्ति के इस जोश को बनाए रखना चाहते हैं तो दोस्तों को भेज

manju लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on
Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये खास मैसेज, देशभक्ति में डूबा हर दिल कहेगा 'हैप्पी रिपब्लिक डे'

Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: देश का गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। भारत देश इस साल अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन की खासियत यह है कि 26 जनवरी,1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। जिसके बाद भारत ने एक पूर्ण गणतंत्र के रूप में अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी। इस दिन हर भारतीय गर्व का अनुभव करता है। देशभक्ति के इस जज्बे को एक दिल से दूसरे दिल तक पहुंचाने के लिए लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस के बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी रिपब्लिक डे के जोश को दोगुना करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें गणतंत्र दिवस के ये 8 बेस्ट रिपब्लिक डे मैसेज।

-दें सलामी इस तिरंगे को,जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,जब तक तुझमें जान है. 
भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

- भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

-हमारा संविधान है, हमारा स्वाभिमान
भारत का गौरव और है भारत का पहचान
Happy Republic Day 2024

"हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए, 
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!" 
Happy Republic Day 2024

"भारत माता की जय!"
"आनंदमय गणतंत्र दिवस!"
"हमारे देश के लिए गर्व का दिन, 
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!"

-लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||

-भारत मां की जय कहना,
अपना सौभाग्य समझता हूं
अपना जीना मरना अब सब
तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूं
भारत माता की जय !!
Happy Republic Day 2024 

-ना पूछो ज़माने से
कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.
Happy Republic Day 2024 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।