Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy new year 2024 top 10 best latest shayari sms quotes wishes whatsapp messages status greetings for dear friend and family

New Year Wishes: मुस्कुराहट के साथ करें नए साल की शुरुआत, यहां से छांटे 2024 के लिए बेस्ट मैसेज

New Year Whatsapp Message 2024: नए साल पर खूबसूरत और सबसे अलग मैसेज की तलाश में हैं तो यहां आपके पास 10 सबसे प्यारे और यूनीक मैसेज हैं। अपनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर नए साल 2024 का आगाज करें।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 1 Jan 2024 05:27 AM
share Share
Follow Us on

नया साल एक बार फिर से नई उमंगे और अभिलाषाएं लेकर हम सबके सामने हाजिर है। जिनसे आप रोजाना संपर्क में नहीं रह पाते उन्हें अपनी याद दिलाने का यह अच्छा मौका है। उन्हें प्यारा सा शुभकामना संदेश भेजे ताकि उन्हें पता चले कि भले ही आप उनसे रोज बात नहीं कर पाते या मिल नहीं पाते लेकिन आप उनके लिए बेहद खास हैं। 

नए प्रभात का सुरक्षित आंचल भरा मिले यश-वैभव से
विस्मृत हों सब गम अतीत के जो देखें हों शैशव से
नया साल आपकी सभी सदइच्छाएं पूरी करे
हैपी न्यू इयर 2024

नए वर्ष की पावन बेला में यही शुभकामना संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
नव वर्ष मंगलमय हो

नया साल बनकर आया उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त निराला

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैपी न्यू ईयर कहते हैं.
हैपी न्यू ईयर 2024

आने वाले साल को सलाम
जाने वाले साल को सलाम
नये साल का पहला जाम, आपके नाम
हैपी न्यू ईयर
हैपी हैपी हैपी #हैपीन्यूईयर

रोशनी को अंधेरे से पहले, 
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार को, 
हैपी न्यू ईयर सबसे पहले

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी आपका तन्हाइयों से
हर अरमान, हर ख्वाब आपका पूरा हो
यही शुभकामना है दिल की गहराइयों से
नए साल की शुभकामनाएं

सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
इसी तरह मुबारक हो आपको
नई सुबह 2023 की रात के बाद
आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए
नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए शुभ हो

Keep The Smile,
Leave The Tear,
Hold The Laugh,
Leave The Pain,
Think Of Joy,
Forget The Fear,
Be Joyous,
Coz Its New Year!
Happy New Year 2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें