Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy new year 2024 funny best hindi shayari greetings wishes message for friends

Happy New Year 2024: डिब्बे में डिब्बा, डिब्बे में... नए साल पर इन शायरियों से दोस्तों को दिलाएं बचपन की याद

Happy New Year Greetings: नए साल पर दोस्तों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए, इससे अच्छी बात क्या होगी। यहां कुछ मजेदार मैसेज हैं जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों, दोस्तों को बचपन की याद दिला सकते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 1 Jan 2024 05:25 AM
share Share
Follow Us on

अपनों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां जबरदस्त आइडिया है। नॉर्मल विशेज तो हर कोई भेजता है, आप ऐसा मैसेज भेजें जो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आए? बचपन के दिन हर इंसान को अजीज होते हैं। पहले मोबाइल, इंटरनेट नहीं था तो लोग ग्रीटिंग्स भेजते थे और इसमें फनी शायरी भी लिखते थे। आज के जमाने में ग्रीटिंग्स काफी पीछे छूट गए लेकिन आप अपने दोस्तों और करीबियों को ग्रीटिंग वाली फनी शायरी भेज सकते हैं। अगर आपको याद नहीं आ रहीं तो कुछ चर्चित ग्रीटिंग मैसेज यहां से देख सकते हैं ...

चूहा निकला बिल से, हैपी न्यू इयर दिल से
Happy New Year 2024

वन ग्लास वॉटर टू ग्लास बीयर,
ओ माई डियर हैप्पी न्यू ईयर।

डिब्बे में डिब्बा, डिब्बे में केक, मेरी सहेली (नाम) लाखों में एक
हैपी न्यू ईयर 2024

चम्मच में चम्मच, चम्मच में जीरा, मेरा दोस्त लाखों में हीरा
नया साल मुबारक हो

खुदा करे नया साल आपको रास आए
जिसे चाहतो हो, वो आपके पास आ जाए
इस साल आप कुंवारे न रहें
आप का रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए
हैपी न्यू ईयर 2024

चले जा ग्रीटिंग चमकते-चमकते
दोस्त को कहना नमस्ते-नमस्ते
हैपी न्यू ईयर 2024

आलू सड़े-सड़े
टमाटर सड़े-सड़े
नया साल मुबारक हो 
रजाई में पड़े-पड़े
Happy New Year 2024

एक तो आप शर्माते बहुत हो
दिल को बहलाते बहुत हो
सोचा था आपको न्यू ईयर पार्टी में बुलाएं
पर सुना है कि आप खाते बहुत हो
नए साल की शुभकामनाएं

सबके दिल में आपके लिए हो प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद से भूल जाओ सारे गम
नए साल का दिल खोलकर करें वेलकम
हैपी न्यू ईयर 2024


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें