Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: हैपी मकर संक्रांति कहने के लिए यहां से चुनिए मैसेज, त्योहार बन जाएगा खास
Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति का त्योहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन कुछ खास मैसेज भेजकर अपनों और दोस्तों को बधाई दी जाती हैं। यहां देखिए बेस्ट विशेज-
मकर संक्रांति एक खास त्योहार है जो भारत के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है। इस त्योहार को अलग-अलग नामों से जानते हैं, जिसे उत्तरायण, खिचड़ी, पोंगल के नाम से भी जाना जाता है, आमतौर पर हर साल 14 या 15 जनवरी को ये त्योहार मनाया जाता है। मकर संक्रांति पर सूर्य की विशेष पूजा और तीर्थ स्थल पर स्नान-दान किया जाता है। कहते हैं कि इसी दिन गंगा जी स्वर्ग से पृथ्वी लोक पर अवतरित हुईं थीं। इस खास त्योहर पर तिल और गुड़ से बने पकवानों को खाया जाता है। इस मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए यहां से चुनिए बेस्ट विशेज-
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति
मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति!
मकर संक्रांति की बधाई।
सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
मकर संक्रांति की बधाई।
पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार।
मकर संक्रांति की बधाई।
पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,
आप हमेशा रहें मेरे संग।
मकर संक्रांति की बधाई।
खुशियों की आस, गुड़ की मिठास,
हर गम से दूर, अपनों के पास,
रंगीन पतंगों से आसमान सजाएंगे,
एक दूसरे के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे।
मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना।
मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
हैप्पी मकर संक्रांति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।