Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Choti Holi 2024 Messages In hindi Wish Holi to your loved ones with these top 15 shayari

Happy Holi Wishes: इन टॉप 15 शायरी मैसेज से अपनों को दें होली की शुभकामनाएं

Happy Chhoti Holi Wishes In Hindi: 24 मार्च को छोटी और 25 मार्च को धुलंडी होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप अपनों को होली के इन संदेशों के साथ हैपी होली कह सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 06:14 PM
share Share

होली दो दिन का त्योहार है, जिसमें पहले दिन होलिका की पूजा की जाती है। वहीं दूसरे दिन रंगों से होली खेलते हैं। इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। रंगों का यह त्योहार खुशियां और उल्लास लेकर आता है। होलिका दहन यानी छोटी होसी पक अगर आप अपने दोस्तों, चाहने वालों, और रिश्तेदारों को होली की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 15 शायरियां। जिन्हें पढ़ते ही मन खुश हो जाएगा।

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी और उमंगो भरी शुभकामनाएं
हैपी होली

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार,
हम प्यार का इन शब्दों में करते है इजहार,
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
हैपी होली

खुदा करे हर साल चांद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आए।
हैपी होली

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, 
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, 
मुबारक हो आपको होली का त्योहार 
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है। 

रंगो के त्योहार में सभी रंगों की हो भ्रमर, 
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, 
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, 
होली मुबारक हो आपके दिल से हर बार। 
हैपी छोटी होली

खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाएं

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख-समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।
हैपी छोटी होली

लाल-गुलाबी रंग है,
झूम रहा संसार, सूरज की किरण
खुशियों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
हैपी छोटी होली

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।

चलो आज हम बरसों पुरानी
अपनी दुश्मनी भुला दें।
कई होलियां सूखी गुजर गई
इस होली पर आपस में रंग लगा लें।
हैपी छोटी होली

गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली,
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैपी छोटी होली 

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगो दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वर्ना निकल लो, लगा के रंग और कह के हैपी होली।

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें