Happy Birthday Wishes: फ्रेंड-फैमिली के सदस्यों को भेजें ये बर्थडे विशेज, अगस्त में जन्में लोगों के लिए हैं बेस्ट

Birthday Wishes For August Born: बर्थडे हर किसी के लिए बहुत खास होता है। आसपास मौजूद लोग इसे यादगार बनाने में मदद करते हैं। इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं कुछ खास बर्थडे विशेज हिंदी में।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 09:39 AM
share Share
Follow Us on

जन्मदिन साल में एक बार आता है। इस मौके पर दोस्त और परिवार के सदस्यों से खूब मुबारकबाद दी जाती है। आप बर्थडे विश करके किसी का दिन भी खास बना सकते हैं। अब विश करने के लिए आप उन्हें एक प्यारे बर्थडे विश भेज सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार बर्थडे विशेज जो आप फ्रेंड्स और फैमिली के सदस्यों को भेज सकते हैं। 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू

तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे,
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे।
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो,
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो।

आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद उपहार मिले।
जन्मदिन है तुम्हारा,
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले।
जन्मदिन मुबारक हो

मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,
के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से।
हैप्पी बर्थडे टू यू

खुशियों का रहे हमेशा साथ,
गम की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
हैप्पी बर्थडे टू यू

खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ प्यार भरी फिजा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दें,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।
जन्मदिन मुबारक हो

आज ही के दिन,
एक चांद उतर के आया था।
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से,
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका।
जन्मदिन की शुभकामनायें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें