Happy Birthday Wish: मई महीने में आता है दोस्त का बर्थडे तो ऐसे करें विश

Happy Birthday Wish: लाइफ में दोस्ती बेहद खास होती है। अपने जिगरी यार जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में विश करना चाहते हैं तो ये प्यारभरे शब्द आपके काम आ सकते हैं। देखें यहां पर शानदार बर्थडे विशेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 April 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

दोस्त का बर्थडे हमेशा खास होता है। भले ही आप उसे कभी कुछ ना कहें लेकिन जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में विश करना तो बनता है। अपने सबसे जिगरी यार को बर्थडे के मौके पर भेजे ये खूबसूरत विशेज और प्यार से बोल दें हैप्पी बर्थ डे टू यू।

Happy Birthday Wishes For Friends In Hindi

तू है मेरा दोस्त सबसे प्यारा
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन मेरे यारा
नजर कभी ना लगे तुझे किसी की
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
हैप्पी बर्थडे दोस्त

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम
तू खुश रहे, हर पल हर दम,
तेरे जन्मदिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से।
हैप्पी बर्थडे

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाएं होंगे आसूं
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा।
हैप्पी बर्थडे

तुम्हारा जन्मदिन खुशी और हंसी से भरा हो,
ठीक उन अनगिनत यादों की तरह
जो हमने एक साथ बिताए हैं।
हैप्पी बर्थडे

तुम्हें सपनों की उड़ान मिले
तुम्हारा दिल सारी चीजों से भरे
जो तुमको खुशी देती है।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

मन्नत के धागे से हो तुम,
जिससे जिंदगी और उम्मीदें दोनों हैं।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले छोटों से,
खुशी मिले दुनिया से
प्यार मिले सब से,
यहीं दुआ है मेरी रब से
हैप्पी बर्थडे दोस्त

आप जो चाहो वो आपको मिल जाए,
गम से भरे सारे पल खुशियों में बदल जाएं,
जिंदगी मुस्कुराती रहे हमेशा आपकी तरह
हैप्पी बर्थडे

हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, 
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशर रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच
हैप्पी बर्थडे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें