Birthday Wishes: शायरी के साथ बड़े भाई को दें जन्मदिन की बधाई, हमेशा रहेगी याद

Birthday Wishes For Big Brother In Hindi: बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई देनी है तो आप उन्हें ये शायरी भेज सकते हैं। इन मैसेज को पढ़कर उन्हें खुशी मिलेगी और आपकी शायरी हमेशा याद रहेगी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 March 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

बर्थडे हर किसी के लिए खास होता है। ऐसे में जिसका जन्मदिन होता है उसके करीबियों का फर्ज होता है कि अपनों के लिए इस दिन को खास बनाएं। अगर आप उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जो बोलकर अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं तो आप कुछ शानदार बर्थडे विश भेज सकते हैं। यहां  हम लेकर आए हैं कुछ शायरियां जो आप बड़े भाई को उनके जन्मदिन पर भेज सकते हैं। 

पिता के जैसा स्नेह लुटाते, दोस्त के जैसा प्यार, 
ईश्वर करे आपको मिलें खुशियां अपरम्पार। 
बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

सोना चांदी सब हैं फीके, 
भाई को तोहफा क्या दिया जाए, 
सोचता हूं आपके लिए दुआओं का सिलसिला किया जाए।
बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

कदम-कदम पर मिले सफलता, 
डगर-डगर उत्थान मिले, 
जहां भी जाओ जीवन में, 
वहां-वहां सम्मान मिले।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया

पास चाहे दूर जहां भी रहो तुम, 
मेरी दुआएं रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम,
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए, 
बस यही दुआ है आपके लिए।
जन्मदिन मुबारक हो 

भगवान बुरी नजर से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान जिंदगी में इतना हंसाए आपको
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया

आज दिन बड़ा शुभ आया है, 
लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है, 
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि आज जन्मदिन आपका आया है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया

दुनिया की खुशियां आपको मिल जाएं, 
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाए, 
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया

सूरज की किरणें तेज दें आपको, 
खिलते हुए फूल खुशबू दें आपको, 
हम जो देंगे वो भी कम होगा, 
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें सदा आपकी बलाएं।
इसी दुआ के साथ बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें क्या तोहफा भेजूं,
सोना भेजूं या चांदी भेजूं,
कोई कीमती पत्थर हो तो बताना,
जो खुद कोहिनूर का हीरा हो उसे क्या हीरा भेजूं।
बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें