Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपgood morning wishes with motivational quotes in hindi to your friends and family

Good Morning Wishes:परमात्मा किसी का भाग्य नहीं लिखता..., मोटिवेशनल मैसेज से करें दिन की शुरुआत

Good Morning Wishes: दिन शुरू करने के साथ हर किसी को मोटिवेशन की जरूरत होती है। अगर आप अपने खास को मोटिवेशनल संदेश भेजना चाहते हैं तो गुड मॉर्निंग कहने के साथ ही भेजें ये लाइफ चेंजिंग कोट्स।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 July 2023 06:03 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप अपने दोस्तों या किसी खास को लाइफ के बारे में मोटिवेशन देना चाहते हैं तो गुड मॉर्निंग विश करने के साथ ही कुछ ज्ञान की बात भी बता सकते हैं। किसी को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का इससे अच्छा दूसरा तरीका नही है। साथ ही इन मोटिवेशनल कोट्स के जरिए आप खुद भी नई सोच और उमंग के साथ दिन को शुरू करना चाहेंगे। गुड मॉर्निंग मैसेज करने या सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए ये गुड मॉर्निंग विशेज बेस्ट हैं।

Good Morning Wishes In Hindi

हवाएं अगर मौसम का रुख
बदल सकती हैं,
तो, दुआएं भी मुसीबत के 
पल बदल सकती हैं।
Good Morning

आने वाले कल को
बेहतर बनाने के लिए 
आपको अपने आज से
लड़ना होगा।
Good Morning

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए…
सारी खुशियां आपके पास हो…!! 
Good Morning

हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चेहरा 
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है 
हमेशा हंसते रहिए और 
मुस्कुराते रहिए।
Good Morning

सफलता मन की
शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को
काट और मोड़ सकता है।
Good Morning

परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता।
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है...
Good Morning

तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की 
समय को भी तलाश है
Good Morning

संस्कारों से बड़ी
कोई वसीयत नहीं होती,
ईमानदारी से बड़ी
कोई विरासत नहीं होती।
Good Morning

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें