Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपgood morning shayari wishes quotes messages in hindi to say you dear

Good Morning Shayari: 'जब एक नया दिन शुरू होता है..' गुड मॉर्निंग शायरी के साथ करें दिन की शुरुआत

Good Morning Shayri: दिन की शुरुआत अच्छी और चिंता से मुक्स चाहिए तो हर दिन सुबह-सवेरे उठते ही दूसरों और खुद को हैप्पी गुड मॉर्निंग बोलने की आदत लगाएं। फिर चाहे मैसेज भेजकर या आमने-सामने बोलकर।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 March 2024 12:30 AM
share Share

हर दिन नई चुनौतियों और आशाओं के साथ शुरू होता है। ऐसे में सुबह की शुरुआत चिंता और परेशानियों से ना होनी चाहिए। बल्कि उगते सूरज को प्रणाम कर पॉजिटिव बातों और सुंदर शायरियों के साथ करें। प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज दूसरों को भेजें और उन्हें भी सुबह का नमस्कार बोलें। तो बस पढ़ लें जिंदगी का पाठ पढ़ाती इन गुड मॉर्निंग शायरियों को।

मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुक्कदर की बात हैं,
हम कोशिश भी न करें,
ये तो गलत बात है।
Good Morning

जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है।

आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है।

जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,
उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,
उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो

जो आपको सही लगता है उसे करें और
अगली सुबह आप अपने बारे में
अच्छा महसूस करके उठेंगे। Good Morning

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदला कर देखो
सब कुछ बदल जाएगा। सुप्रभात।

हर सुबह, आपके पास दो विकल्प होते हैं
अपने सपनों के साथ सोते रहना या
जागना और उनका पीछा करना। सुप्रभात।

अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है
सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो।

जो उम्मीद दूसरों से करते हो
वो खुद से करो और
ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।

मुझे पहले रात सबसे ज्यादा पसंद थी
लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता जाता हूं,
मुझे सुबह में उतना ही अधिक खजाना
आशा और खुशी मिलती है।

कोई काम कठिन नहीं होता
बस करने का तरीका सही होना चाहिए
निरंतर कर्म करने से
मुश्किल काम भी आसान हो जाता है।
सुप्रभात। 

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
Good Morning!

जब एक नया दिन शुरू होता है,
तो मुस्कुराने का साहस करें।

दुनियां उसी को सलाम करती है,
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है।

अपनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना
हो सकता है जिस ज़िन्दगी का आपको अहसास नहीं है
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो
सुप्रभात 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें