शिखर धवन ने बताया था टॉक्सिक व्यवहार होता है तलाक की वजह, ऐसे समझें पार्टनर का निगेटिव बिहेवियर cricketer shikhar dhawan divorce wife ayasha dhawan 5 signs that indicates toxic behaviour of partner relationship tips, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपcricketer shikhar dhawan divorce wife ayasha dhawan 5 signs that indicates toxic behaviour of partner relationship tips

शिखर धवन ने बताया था टॉक्सिक व्यवहार होता है तलाक की वजह, ऐसे समझें पार्टनर का निगेटिव बिहेवियर

Cricketer Shikhar Dhawan Divorce: क्रिकेटर शिखर धवन के तलाक के रिश्ते को कोर्ट ने मंजूरी दे दी और माना कि पत्नी ने की मानसिक क्रूरता। जानें टॉक्सिक बिहेवियर को कैसे पहचानें शादीशुदा रिश्ते में।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 02:52 PM
share Share
Follow Us on
शिखर धवन ने बताया था टॉक्सिक व्यवहार होता है तलाक की वजह, ऐसे समझें पार्टनर का निगेटिव बिहेवियर

क्रिकेटर शिखर धवन का पत्नी आयशा धवन से तलाक कोर्ट ने मंजूर कर दिया है। क्रिकेटर से 12 साल बड़ी और दो बच्चियों की मां आयशा और शिखर धवन की लवस्टोरी किसी फिल्म से कम नही थीं। फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती प्यार और फिर शादी में बदली। 2012 में शादी के बाद इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2020 में ही आयशा धवन ने दोनों के अलगाव की बात फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बता दी थी। वहीं शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के ना चल पाने के बारे में बात की थी और बताया था कि रिश्ते में रेड फ्लैग को पहचानना जरूरी होता है। टॉक्सिक और निगेटिव व्यवहार ही रेड फ्लैग है जो किसी रिश्ते के टूटने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है। शादीशुदा रिश्ते में अगर पार्टनर की तरफ से ये पांच तरह के व्यवहार देखने को मिल रहे हैं तो समझ जाएं कि जल्दी ही रिश्ता खत्म हो जाएगा। 

पार्टनर हमेशा अपने बारे में ही सोचे
अगर आपका पार्टनर झगड़े के वक्त भी खुद को निर्दोष और आपको दोषी ठहरा रहा है। उसका पूरा ध्यान अपने ऊपर होता है और सोचता है कि पार्टनर बस उसके कहे अनुसार ही काम करें। यहां तक कि पार्टनर की फीलिंग्स का भी ध्यान नहीं रहता। अगर रिश्ते में ऐसा महसूस हो रहा है तो ये एक रेड फ्लैग की तरह है जब आपको पार्टनर के साथ बैठकर बात करने की जरूरत है। 

छोटी बात पर भी बातचीत बंद
अगर आपका पार्टनर हर छोटी-बड़ी बात पर बातचीत बंद कर देता है और उसे आपसे बात करने या मामले को सुलझाने में जरा भी दिलचस्पी नही है। तो ये रेड फ्लैग की तरह है। अगर आप दोनों किसी भी टॉपिक पर बात करने के लिए कंफर्टेबल नही हैं तो ये रिश्ते के अंत होने के जैसे लक्षण हैं।

पार्टनर हर वक्त कंट्रोल करता है
आप क्या बोल रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कैसे व्यवहार कर रहे हैं, क्या पहन रहे हैं अगर पार्टनर इन सारी चीजों पर आपको टोकता है। अपने व्यवहार से आपको कंट्रोल करने आपके व्यवहार को कंट्रोल करने की कोशिश करता है तो जरूरत है ऐसे रिश्ते के बारे में दोबारा से सोचने की। खाने-पीने, पहनने, घूमने और सारी चीजों के फैसले लेने के साथ पार्टनर अगर आपके ऊपर अपना कंट्रोल रखता है तो इस रिश्ते से बाहर निकलने में ही समझदारी है। 

पार्टनर अगर इज्जत नहीं करता
अगर आपके पार्टनर को आपकी इज्जत की जरा भी परवाह नही है और किसी के सामने कुछ भी बोल देता है। तो ये रिश्ते का सबसे बड़ा रेड फ्लैग है। जिसमे आपका पार्टनर आपकी रिस्पेक्ट नहीं करना चाहता। हर वक्त आपकी कमियों को गिनता है और आपके आत्मविश्वास को कमजोर करता है तो ऐसे रिश्ते को खत्म करने में ही भलाई है।

भरोसा ना होना
शादीशुदा रिश्ते में भरोसे का होना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आपका पार्टनर आप पर शक करता है और हर वक्त सवाल पूछता रहता है। सोशल मीडिया और आपके फोन को चेक करता रहता है। तो इसका मतलब कि उसे आप पर भरोसा नही है। ऐसे इंसान को सफाई देने से अच्छा है कि इस रिश्ते को खत्म कर दिया जाए।

बार-बार बिहेवियर चेंज
पार्टनर एक पल में गुस्सा होता है और फिर दूसरे ही पल आपसे कहता है कि प्यार करता है। पहले बेइज्जती करके फिर माफी मांगता है तो भी रिश्ते को खतरे की घंटी समझें। अगर पार्टनर का व्यवहार एक जैसा नही है बल्कि बात-बात पर बदलता रहता है तो ऐसे रिश्ते और इंसान को समझना मुश्किल हो जाता है और ये सारी बातें तलाक का कारण बनती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।