Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest motivational quotes message images for good morning in hindi

'कोई अनजान नहीं होता, अपनी बेरूखी......लाइफ में एनर्जी लाएंगे ये Motivational मैसेज

Motivational Messages In Hindi: सुबह का गुड मॉर्निंग अगर एनर्जी से भरपूर हो तो दिन अच्छा गुजरता है। इन पॉजिटिव मैसेज को पढ़कर लाइफ में आगे बढ़ने और काम करते रहने की प्रेरणा मिलती है।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 06:00 AM
share Share
Follow Us on

जिंदगी में आगे बढ़ते रहने के लिए जरूरी है कि कुछ ना कुछ पॉजिटिव बातों को सुना जाए। जिससे अपने काम और मेहनत के प्रति मोटिवेशन मिले। कई बार लोगों को अपनी लाइफ की मुसीबतें सबसे ज्यादा लगती हैं। ऐसे वक्त में कुछ पॉजिटिव कोट्स उन्हें मोटिवेट करते हैं कि मेहनत करो और सबकुछ ठीक हो जाएगा। इसी तरह की मोटिवेशन भरी बातों के लिए बेस्ट हैं ये कोट्स। जिन्हें आप अपना गुड मॉर्निंग मैसेज बनाकर भी लोगों को भेज सकते हैं। 

Best Motivational Quotes In Hindi

“ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” कीजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं....।


“कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।"


 बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष* करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष* की जरुरत ही नहीं पड़ती।..”


” खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!!”

“जीवन में कभी यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज्यादा सुखी क्यों है,
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज्यादा दुखी क्यों है।

“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”


” ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है, ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है..”


“अगर किसी परिस्थिति के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते हैं
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !”


“कोई_अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!..”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें