Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest happy birthday wishes message sms shayari whatsapp quotes in hindi for friends and family

Birthday Wishes: जमाना चाहते हैं बढ़िया इम्प्रेशन तो हिंदी में भेजें ये बर्थडे मैसेज

Birhtday Wishes In Hindi: आपका एक छोटा सा मैसेज किसी का दिन बना सकता है। किसी करीबी का जन्मदिन है तो आप उनके लिए प्यारा शुभकामना संदेश भेजें। अगर बेस्ट मैसेज की तलाश है तो यहां दी गई शायरी देख सकते है

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 2 Jan 2024 02:32 PM
share Share

हम जिन्हें प्यार करते हैं उन्हें हर दिन स्पेशल फील करवाना चाहते हैं। बर्थडे ऐसा मौका है जो हर किसी के लिए खास होता है। अगर आप उनमें से हैं जो बोलकर अपनी फीलिंग्स नहीं बता पाते या दोस्तों या करीबियों के हमेशा टच में नहीं रह पाते तो उनके जन्मदिन पर विशेज भेजकर चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। हिंदी के मैसेज हमेशा खास इम्प्रेशन छोड़ते हैं। यहां कई सारे ऑप्शंस हैं जो आपकी भावनाओं से मिलते-जुलते हों, उन्हें चुनकर भेज सकते हैं। 

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से,
जन्मदिन की शुभकामनाएं

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो।

उम्र बढ़ती रहेगी साल घटते रहेंगे
और होती रहेगी गुफ्तगू...
हैपी बर्थडे टू यू

नये प्रभात का सुरक्षित आंचल भरा मिले यश वैभव से
विस्मृत हों सब गम अतीत के जो देखें हों शैशव से
जन्मदिन की शुभकामनाएं

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आंखो से दूर मगर दिल के बहुत पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो... 
मेरी विशेज के बिना आप भी बहुत उदास रहते हो?

ये दिन बार-बार आए
हर बार हम दिल से गाएं
तुम जियो हजारों साल
हर दिन यूं हीं मुस्कुराएं
Happy Birthday

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
आसमान के जितने सितारे हैं, उतनी उम्र हो तुम्हारी।
हैपी बर्थडे

तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,
की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें