Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbeautiful shayari in hindi to say your loved ones good morning

Good Morning: 'हर रात....' बेहतरीन शायरियों के साथ दिल के करीब इंसान को बोलें गुड मॉर्निंग

Good Morning: मैसेज के जरिए गुड मॉर्निंग भेजना पसंद है तो एक बार इन शायरियों को जरूर पढ़ लें। जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से दोस्तों से लेकर दिलरुबा तक को भेज सकते हैं और उन्हें प्यारा गुड मॉर्निंग भेजे।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 12:46 AM
share Share

किसी का दिन भी खास बन सकता है। जब आप उसके साथ दूर होकर भी पास होने वाली फीलिंग देते हैं। वैसे ही रिस्पेक्ट और मोहब्बत जब आप हर दिन गुड मॉर्निंग मैसेज के जरिए जता दें। तो देर ना करें बस फोन उठाएं और इन बेहतरीन शायरियों को भेजकर दिल के करीब इंसान को बोल दें गुड मॉर्निंग।

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी भी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज के आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये

सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो,
यू ना समझना मेने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया।

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत,
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा।

सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको.

हर रात खुद को खो देता हूँ 
सिर्फ एक नयी सुबह तुमको पाने के लिए 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें