Good Morning Wishes: अपनों के दिन को बनाएं खास, भेजें ये शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning: अच्छे दिन की शुरुआत करने के लिए अच्छे विचारों को सोचना या पढ़ना जरूरी है। अगर आप अपने किसी की सुबह को शानदार बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये मैसेज भेजना शुरू कर दें।
अंधेरी रात बितने के बाद सूरज की पहली किरण हर किसी के जीवन में नई उम्मीद और उमंग लेकर आती है। ऐसे में अगर सुबह के समय आप किसी अपने को पॉजिटिव मैसेज भेजते हैं तो उसे पढ़कर उन्हें खूब मोटिवेशन मिल सकती है। ऐसे में अपनों को प्यारी गुड मॉर्निंग विश भेजें। यहां देखिए बेस्ट मॉर्निंग मैसेज-
चंद्रमा का काम है, रात भर चांदनी देना,
तारों का काम है, सारी रात टिमटीमाते रहना,
दिल का काम है, अपकी यादों में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है, हर सुबह आप की खुशियों के लिए इलत्जा करना।
गुड मॉर्निंग
सूर्य आया है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी सुरत से,
बताना चाहते हैं हम आपके दिल को,
आपका दिन अच्छा हो हमारी गुड मॉर्निंग से।
हसीन हो जाती है वो भोर,
जब आती है आपकी मॉर्निंग मैसेज मेरी ओर…
आप देर तक यू ही सो सकते हैं, और सफलता को दूर जाते देख सकते हैं,
या फिर सफलता को पाने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
गुड मॉर्निंग
महकती हवाओं के साथ सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबू के साथ मुबारक हो आपको एक नए और बेहतरीन दिन की शुरुआत।
गुड मॉर्निंग
दिन है नया… नया है सवेरा,
सूर्य की किरण और पवन का बसेरा,
नीले समुंद्र में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये जागता सवेरा।
गुड मॉर्निंग
ओस की बूंदे कलियों को भीगा रही है,
शीतल पवन ताजगी को सजा रही है,
हो जाओ आप भी इसमें शरीख,
एक प्यारी सी सुबह आपके होठों को बता रही है।
गुड मॉर्निंग
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मैसेज का इंतजार कर रहा है।
गुड मॉर्निंग
जन्नत में हो खुशियों का महल आपका,
सपनों की नगरी में हो शहर आपका,
सितारों के बादल में हो भवन आपका,
दुआ है सबसे हसीन हो हर दिन आपका।
गुड मॉर्निंग
आप देर तक यू ही सो सकते हैं,
और सफलता को दूर जाते देख सकते हैं,
या फिर सफलता को पाने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
गुड मॉर्निंग
पहली किरण हमेशा आपके साथ हो,
हर सुबह हर लम्हा आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ करते हैं आपके लिए,
सारी खुशियां आपके साथ हो।
गुड मॉर्निंग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।