Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपsend beautiful lines on life to say good morning friends

Good Morning Wishes: दोस्तों को भेजें गुड मॉर्निंग के ये स्पेशल मैसेज

Good Morning Wishes: सुबह उठकर दोस्तों को हर दिन गुड मॉर्निग बोलते हैं तो इन प्यारभरे मैसेज के साथ करें विश। दिन बन जाएगा खास।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

दोस्ती हर किसी की लाइफ में खास होती है। खासतौर पर जब वो दोस्त बचपन के हों और आप हर दिन उनसे बात किए बगैर ना रह पाते हों। अगर दोस्ती लाइफ में इतनी खास है तो उन प्यारे दोस्तों को भेज दें ये स्पेशल मैसेज। जिसके हर शब्द से उसे आपकी अहमियत पता चलेगी। पढ़ें गुड मॉर्निंग मैसेज।

Good Morning Wish In Hindi

1) हवाएं अगर मौसम का

रुख बदल सकती हैं तो

दुआएं भी मुसीबत के

पल बदल सकती हैं।

गुड मॉर्निंग

2) जिंदगी दो पल की है...

जिओ तो फूलों की तरह

बिखरो को खुशबू की तरह।

गुड मॉर्निंग

3) जीवन में हम कितने ही व्यस्त क्यों ना हो

हर सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

गुड मॉर्निंग

4) हर एक दुआ में हम

तो बस यहीं कहते हैं

वो हमेशा खुश रहे

जो हमारे दिल में रहते हैं।

गुड मॉर्निंग

5) दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह करूं

आप भूल जाओ तो मैं हर पल याद करूं,

खुदा ने बस इतना ही सिखाया है मुझे

कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूं।

गुड मॉर्निंग

6) कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए

काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए

यहां जिंदगी तो हर कोई जी लेते हैं,

मगर जिंदगी में ऐसे जिओ कि

सबके लिए मिसाल बन जाए।

गुड मॉर्निंग

7) अगर किसी को कुछ देना चाहते हो

तो उसे अपना अच्छा वक्त दो

क्योंकि आप हर चीज वापस ले सकते हो

लेकिन किसी को दिया हुआ

अच्छा वक्त नहीं।

गुड मॉर्निंग

8) कोई दौलत पर नाज करता है

कोई शोहरत पर नाज करता है

जिसके पास आप जैसे लोग हो

वो अपनी किस्मत पर नाज करता है।

गुड मॉर्निंग

9) अपना वजूद ऐसा बनाओ कि

कोई आपको छोड़ तो सके

लेकिन भुला ना सके।

गुड मॉर्निंग

10) जिसने संसार को बदलने की कोशिश की

वह हार गया और जिसने खुद को बदल दिया

वो जीत गया।

गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें