Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपRamadan Mubarak 2025 shayari wishes Messages For facebook and whatsapp staus

Ramadan 2025: मजान में हो जाएं सबकी...अपनों को रमजान मुबारक कहने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज

  • 2 मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई हैं। इबादत के इस महीने में लोग रोजा रखते हैं और अलग-अलग तरह से नेकी करने की कोशिश करते हैं। इस खास महीने की शुरुआत पर अपनों को रमजान मुबारक कहने के लिए यहां देखिए मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
Ramadan 2025: मजान में हो जाएं सबकी...अपनों को रमजान मुबारक कहने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज

रमजान के महीने को सबसे पाक माह माना जाता है। इस साल भारत में 2 मार्च यानी आज से इसकी शुरुआत हो रही है। इबादत के इस महीने में रोजेदार सूर्योदय से सूर्यास्त तक खाना-पीना छोड़ देते हैं और रोजा रखते हैं। पहले रोजे की खुशी में अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां से चुनें बेस्ट मैसेज

1) रमजान आया है, रमजान आया है,

रहमतों और बरकतों का महीना आया है।

लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो,

पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है।

रमजान मुबारक

2) मजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,

मिले सबको ढेरों खुशियां,

और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।

रमजान मुबारक

3) कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है,

प्यास लगती नहीं, इफ्तार गुजर जाता है।

हम सब गुनाहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह,

इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है।

रमजान मुबारक

4) आसमान पे नया चांद है आया,

सारा आलम खुशियों से जगमगाया,

हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी,

सज रही है दुआओं की सवारी।

रमजान मुबारक

5) आपको रमजान का चांद मुबारक,

इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला,

आपकी जिंदगी की हर तमन्ना,

हर खुशी और हर दुआ कुबूल करें।

चांद रात मुबारक

6) रोशन दिलों में हो ईमान की रोशनी,

हर दुआ में शामिल हो सुकून की बंदगी।

रमजान का महीना है रहमतों का साया,

हर लब पर बस खुदा का नाम आया।

रमजान मुबारक

7) चमक उठा है चांद,

ये रमजान का पैगाम है,

रहमतों की बारिश है,

बरकतों का इनाम है।

रमजान मुबारक

8) रमजान की रौनक हर दिल में समा जाए,

रहमतों की खुशबू सारा जहां महका जाए।

रमजान मुबारक

9) रमजान की रौनक है कुछ खास,

हर रोजे में छुपा है पाक एहसास।

सब मिलकर करें नेक इबादत,

खुदा बख्शेगा अपनी इनायत।

रमजान मुबारक

10) रमजान आया, रहमत लाया,

सबके लिए बरकत लाया।

रोजे रखें, इबादत करें,

रब को हर पल याद करें।

रमजान मुबारक

ये भी पढ़ें:चांद दिखने की खुशी में अपनों को दें मुबारकबाद, देखें 10+ खास मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।