Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपramadan 2025 shayari top 10 wishes quotes message whatsapp status ramadan ramzan ki mubarkbad in hindi

Ramadan Wishes 2025: 'आमीन कहते ही दुआएं हो जाएं कबूल'...रमजान की मुबारकबाद देने के लिए अपनों को भेजें ये टॉप 10 मैसेज

  • Ramadan Wishes 2025: रमजान का आगाज होते ही लोग अपने चाहने वालों को मैसेज करके रमजान की बधाई देते हैं। अगर आप अपने मुसलमान भाईयों को रमजान की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
Ramadan Wishes 2025: 'आमीन कहते ही दुआएं हो जाएं कबूल'...रमजान की मुबारकबाद देने के लिए अपनों को भेजें ये टॉप 10 मैसेज

Ramadan Mubarak Wishes: इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए माह-ए-रमजान बेहद खास महत्व रखता है। रमजान के इस पाक महीने में दुनियाभर के मुसलमान पूरी शिद्दत से रोजा और और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं। रमजान का आगाज होते ही लोग अपने चाहने वालों को मैसेज करते हैं और उन्हें रमजान की बधाई देते हैं। अगर आप अपने मुसलमान भाईयों को रमजान की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं। हम आपके लिए पाक महीने रमजान के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं।

रमजान मुबारक विशेज इन हिंदी (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi)

1- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको यह पाक महीना

यह पैगाम हमने अपने खास को भेजा है

रमजान मुबारक

2-रमजान में आपकी तमन्नाएं हो जाएं पूरी,

आपका मुकद्दर रहे हमेशा रोशन,

आमीन कहने से ही आपकी दुआएं हो कबूल,

रमजान मुबारक

3-रहमतों और बरकतों का महीना आ गया है।

अल्लाह आपकी दुआएं कुबूल करें और आपको सेहत, सुख और समृद्धि दें।

रमजान मुबारक।

4-सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है,

पैगाम में मान और प्यार भेजा है,

रमजान के इस पाक पर्व में,

हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।

5-रमजान आया है,

रहमतों का बरकतों का महीना आया है,

मांग लो जितनी दुआएं हैं दिल में,

अल्लाह ने इस दिन को हर किसी के लिए खास बनाया है

रमजान मुबारक हो आपको

6-चांद निकल आया है, नूर आसमान पर छाया है ,

खुशियां धरती पर बिखरी हैं,

ऐसा रमजान का महीना आया है।

7-जिक्र से दिल को करना आबाद,

गुनाहों से खुद को रखना पाक,

हमारी दिल से सिर्फ यही है गुजारिश,

कि रमजान के महीने में हमें भी रखना दुआओं में याद

मुबारक हो आपको रमजान का महीना

8-रहमते बरसाने वाला महीना वापस आया है,

दिल में जो छुपी हैं बातें उन्हें अल्लाह के सामने जाहिर करने का मौका आया है,

सिर झुकाकर करें दुआ,

अल्लाह ने इस महीने को इसलिए खास बनाया है।

Happy Ramadan

9-दुआओं में याद रखें आपका एहसान होगा,

रमजान का महीना इनाम होगा आपका।

रमजान मुबारक

10-इस पाक महीने में अल्लाह आपके सारे गुनाह माफ करें और आपको नेक दिल और अच्छी सेहत से नवाजें।

रमजान की ढेरों शुभकामनाएं!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें