New Year 2025 Wishes: नया साल विश करने के लिए परफेक्ट हैं ये 10 मैसेज, हैप्पी न्यू ईयर कहने का अंदाज जीत लेगा दिल
New Year 2025 Wishes: आप अगर आपने दोस्तों और परिजनों को न्यू ईयर के यूनिक मैसेज भेजना चाहते हैं तो ये डिजिटल हैप्पी न्यू ईयर मैसेज आपके काम आ सकते हैं। इन वॉट्सऐप न्यू ईयर मैसेज के जरिए ना सिर्फ आपकी नए साल की शुभकामनाएं आपके अपनों तक सबसे पहले पहुंचेंगी बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी।
New Year 2025 Wishes In Hindi: नया साल नई उम्मीद, नए सपने और नई कोशिशों का साल होता है। माना जाता है कि अगर नए साल की शुरुआत सकारात्मक तरीके से हो तो पूरा साल अच्छा गुजरता है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपके दोस्तों और परिजनों के लिए भी यह साल 2025 ढेर सारी खुशियां और तरक्की के अवसर लेकर आए तो उन्हें भेजें ये हैप्पी न्यू ईयर के टॉप 10 मैसेज और कोट्स।
1-हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नए साल में,
आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
नया साल मुबारक!
2-आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया साल उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए हमारी यही है दुआएं.
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
3- आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
4-नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
5-मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
6-आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपने
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
7-शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो हैं जो हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए,
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
8-आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपनें
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच
साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
9-सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें?
हैप्पी न्यू ईयर!
10-इस साल कामयाबी आपके कदम चूमेगी,
हर दिन होगा मजेदार, जिंदगी झूमेगी,
खुश रहो और दूर करो अपने सारे बवाल,
मुबारक हो आपको एडवांस में आने वाला साल.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।