Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmotivational quotes messages send to friends family in good morning wishes

Motivational Quotes: निराश हो चुके दोस्त को भेजें जोश से भरे ये मैसेज, लाइफ में सक्सेज पाने में मिलेगी मदद

सुबह का गुड मॉर्निंग मैसेज इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ अपने दोस्त या फैमिली मेंबर को भेजें। दिन बन जाएगा खास।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी है। खासतौर पर तब जब आप किसी काम में फेल हो गए हों। अगर आपके आसपास भी कोई दोस्त या रिश्तेदार, छोटा या बड़ा कोई शख्स एक फेलियर से ही निराश हो गया है तो उसे भेजें ये मोटिवेशनल मैसेज। सुबह को गुड मॉर्निंग मैसेज में इस तरह के मैसेज उसे लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

1) अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करो,

किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं!

2) दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर हैं!

3) वक्त का काम तो गुजरना है,

अच्छा है तो शुक्र करो, बुरा है तो सब्र!

4) सिर्फ पढ़ाई ही आपको सफल नहीं बना सकती,

लगन, मेहनत और सही दिशा से चलने की क्षमता भी ज़रूरी है!

5) अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,

अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है!

6) इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!

7) मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,

क्योंकि जीतने का मजा तब हैं जब हारने का रिस्क हो!

8) जिंदगी में सिर्फ पढ़ाई ही ज्ञान नहीं,

तुम्हारे अनुभव भी तुम्हें सफल बनाते हैं।

9) जिंदगी एक बार मिलती है, बिल्कुल गलत है,

सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है!

10) जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,

वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें