सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग वाला स्टेटस अपडेट करना है तो देख लें ये कोट्स

व्हाट्स एप पर आजकल स्टेटस लगाने का काफी चलन है। अगर आप अक्सर गुड मॉर्निग वाले कोट्स लगाते हैं तो इन पॉजिटिव बातों के कोट्स को भी जरूर पढ़ लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:57 AM
share Share

आजकल सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्ग्राम पर स्टेटस लगाने का चलन है। हर सुबह अगर आप किसी पॉजिटिव थॉट्स वाले कोट्स लगाने के पसंद करते हैं। ऐसे में ये दो लाइन वाले मोटिवेशनल कोट्स को जरूर पढ़ लें। जो स्टेटस लगाने के लिए परफेक्ट हैं।

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,

पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे..

तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,

बढ़कर अकेला तू पहल कर,

देखकर तुझको.. काफिला खुद बन जाएगा।

सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है..

अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है..

अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर..

ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।

चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,

लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है।

महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं।

अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा।

नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है।

समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें