Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmothers day 2025 wishes shayari messages quotes shubhkamnaye heart touching lines emotional

'रूह के रिश्तों की यह गहराइयां..' मां को भेजें ये इमोशनल शायरी, मदर्स डे बन जाएगा स्पेशल

Mother's Day 2025: मदर्स डे के स्पेशल मौके पर मां के साथ अपने अटूट प्रेम को जाहिर करना है और उनके दिन को यादगार बनाना है तो इन हार्ट टचिंग और इमोशनल कर देने वाली शायरी को जरूर मैसेज के जरिए भेज दें। वैसे आप इसे हाथों से लिखकर देने पर मां ज्यादा खुश होंगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
'रूह के रिश्तों की यह गहराइयां..' मां को भेजें ये इमोशनल शायरी, मदर्स डे बन जाएगा स्पेशल

मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। 11 मई यानी आज ही ये स्पेशल दिन है, जब आप अपनी मां से अपने दिल की बात बोलने के साथ उनके दिन को यादगार बना सकते हैं। मां से अपने अटूट प्रेम और उनकी ममता को सेलिब्रेट करने के लिए भेज दें ये इमोशनल शायरी वाले मैसेज और बोलें हैप्पी मदर्स डे।

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬,

जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां,

जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎,

जिंदगी देने वाली भी होती है मां।

हैप्पी मदर्स डे

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,

चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं,

जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.

हैप्पी मदर्स डे

घुटनों से रेंगते –रेंगते कब,

पैरो पर खड़ा हो गया,

मां तेरी ममता की छांव में,

न जाने कब बड़ा हो गया !

हैप्पी मदर्स डे

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,

हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,

अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,

मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है.

हैप्पी मदर्स डे

लाखों दुख हों,

फिर भी खुशी से भर जाऊं,

मां की मुस्कान देख,

हर गम भूल जाऊं|

हैप्पी मदर्स डे

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,

मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

हैप्पी मदर्स डे

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,

मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।

हैप्पी मदर्स डे

मैंने तो धीरे से कहा था कि ठीक हूं मैं,

यह सुनकर भी मां ने कहा-

फिक्र मत कर सब ठीक हो जाएगा..!!

हैप्पी मदर्स डे

जब भी दिल में सच्चे प्यार की आवाज आती है,

कोई और नहीं मुझे सिर्फ मेरी मां याद आती है..!

हैप्पी मदर्स डे

हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगों की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है मां को,

उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,

ना ममता में कभी मिलावट देखी!

हैप्पी मदर्स डे

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें,

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे

मां जीवन का श्रृंगार है,

नन्हे जीवन का आधार है,

पिता मेरे राजा मां मेरी रानी,

यही मेरी जीवन की कहानी|

हैप्पी मदर्स डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें