Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपMarried men should stay away from women having these qualities as it can effect their married life

शादीशुदा मर्द इन 4 महिलाओं से हमेशा रहें दूर, वरना अच्छी-भली मैरिड लाइफ में लग सकती है आग!

शादीशुदा रिश्ता अच्छा-भला चलता रहे इसके लिए पति-पत्नी दोनों को ही एफर्ट मारने होते हैं। आपके इर्द-गिर्द मौजूद लोग भी आपके रिश्ते पर असर डालते हैं। ऐसे में कुछ लोगों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होता है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा मर्द इन 4 महिलाओं से हमेशा रहें दूर, वरना अच्छी-भली मैरिड लाइफ में लग सकती है आग!

शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन है, जहां दो लोग एक दूसरे के साथ उम्र भर के रिश्ते में बंध जाते हैं। जीवन के उतार-चढ़ाव और सुख-दुख में एक दूसरे का साथ निभाने का वायदा करते हैं। शादी का बंधन जितना मजबूत है उतना ही नाजुक भी। यह विश्वास और प्रेम की बड़ी ही बारीक डोर से बंधा हुआ होता है, जिसमें जरा सी भी गांठ पड़ना रिश्ते को खत्म तक कर सकता है। शादी के बाद जीवन में कई बदलाव आते हैं और कई आपको खुद भी करने पड़ते हैं। आप किस तरह के लोगों के इर्द-गिर्द रहते हैं यह भी आपकी मैरिड लाइफ पर काफी इंपैक्ट डाल सकता है। आज इसी सिलसिले में हम जानेंगे कि शादीशुदा मर्दों को किस तरह की महिलाओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए ताकि उनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर ना लगे।

हद से ज्यादा पर्सनल लाइफ में घुसने वाली महिलाएं

ऑफिस हो या कोई और जगह, अक्सर कई महिलाएं ऐसी मिल ही जाती हैं जो लोगों की पर्सनल लाइफ में कुछ ज्यादा ही घुसने की कोशिश करती हैं। अगर आपकी कोई कलीग, दोस्त या रिश्तेदार ऐसी है जो बात-बात पर आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछती है या फिर कुछ ज्यादा ही घुसने की कोशिश करती है; तो इस तरह की महिलाओं से कोसों दूर रहें। खासतौर से अपनी मैरिज लाइफ को ले कर तो ना ही इनसे बात करें और ना ही इनकी एडवाइस पर गौर करें। ये सिर्फ आपकी सिक्योरिटी ही नहीं बल्कि पर्सनल रिलेशनशिप के लिए भी ठीक संकेत नहीं है।

अपनी एक्स लवर और क्रश से बनाकर रखें दूरी

शादी से पहले पास्ट रिलेशनशिप होना नॉर्मल है लेकिन अगर आप किसी के साथ शादी के बंधन में बंद चुके हैं, तो आपको पूरी तरह मूव ऑन जरूर कर लेना चाहिए। रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बरकार रहे इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताएं और उन्हें यह भी बताएं कि आप अपनी एक्स के साथ किस तरह के रिलेशन में हैं। आप उनके साथ अभी भी अपनी फ्रेंडशिप बरकार रख रहे हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अपने पार्टनर से इसे जरूर शेयर करें। फ्यूचर में ऐसी बातें यदि आपके पार्टनर के आगे आती हैं तो हो सकता है गलतफहमी की वजह से आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़े।

बात-बात पर खुशामद करने वाली महिलाएं

हो सकता है कि आपके इर्द-गिर्द कुछ ऐसी महिलाएं भी मौजूद हों जिन्हें आपकी चापलूसी करना बड़ा पसंद हो। वर्क प्लेस से ले कर परिवार में ही आमतौर पर ऐसे लोग मिल जाते हैं। बात-बात पर आपकी तारीफ करना और आपकी गुड बुक्स में बने रहने की कोशिश करना; इनके कुछ कॉमन लक्षण हैं। आमतौर पर ऐसी महिलाओं की इंटेंशन आपके लिए ठीक नहीं होती हैं। कई बार ये आपके रिश्ते में भी घुसने का प्रयास कर सकती हैं जो आपके और आपकी वाइफ के बचे दरार डालने का काम कर सकता है।

ओवर फ्रेंडली कलीग या दोस्त से रहें दूर

शादी के बाद आपको अपने फ्रेंड सर्कल का चुनाव भी जरा ध्यान से करना चाहिए। अगर आपके ग्रुप में कोई ऐसी दोस्त या कलीग है जो आपके साथ ओवर फ्रेंडली बिहेव कर रही है या आप में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रही है, तो आपको उनसे थोड़ी सी दूरी जरूर बना लेनी चाहिए। ये फ्यूचर में आपके लिए परेशानी बन सकता है। इससे आपकी मैरिड लाइफ पर भी बुरा इंपैक्ट पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें