Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपKiss Day 2025 romantic Wishes shayari quotes message to share with Partner In Hindi

Kiss Day 2025 : ‘किस’ डे पर पार्टनर को भेजें ये टाॅप 10+ रोमेंटिक शायरियां, खास अंदाज में बयां करें दिल का हाल

Kiss Day 2025 Shayari: किस डे पर पार्टनर से अपने दिल का हाल बयां करने के लिए शायरियों से बेहतर भला क्या होगा। तो हैप्पी किस डे बोलने के लिए भेज डालिए उन्हें ये प्यार भरी रोमांटिक शायरियां।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
Kiss Day 2025 : ‘किस’ डे पर पार्टनर को भेजें ये टाॅप 10+ रोमेंटिक शायरियां, खास अंदाज में बयां करें दिल का हाल

हर प्रेमी जोड़े के लिए वैलेंटाइन वीक बहुत ही खास होता है। इस पूरे हफ्ते कपल्स अलग-अलग अंदाज में एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और वेलेंटाइन डे आते-आते पूरी तरह एक दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। अब वेलेंटाइन डे आने में सिर्फ एक ही दिन बचा है लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले कपल्स के लिए बड़ा ही खास दिन है। जी हां, अपने प्यार को जाहिर करने के लिए एक प्यार भरी रोमांटिक 'किस' से बेहतर भला क्या होगा। इस दिन अपने पार्टनर को एक प्यारी सी 'किस' के साथ ये रोमांटिक शायरी और मैसेज भी भेजे देंगे तो उनका दिन और भी खास हो जाएगा। आप अपनी फीलिंग्स को एक बेहतर अंदाज में जाहिर करने के लिए भी इन रोमांटिक शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1) हद से ज्यादा तेरे करीब आने को दिल करता है

तेरे होठों को होठों से छू जाने का मन करता है

तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन

तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाने का दिल करता है

Happy kiss day my love!

2) उसके लबों को चूमते वक्त,

जब वो नजरों को झुकाती है,

दिल का हाल अजीब सा होता है,

जब वो हल्के से मुस्कुराती है।

Happy kiss day jaan!

3) प्यार का मौसम है,

थोड़ा इश्क ही कर लो,

अगर है मोहब्बत,

तो बाहों में भर लो,

चलो मेरे संग,

सपनों की दुनिया घूम लो,

रोज हम चूमा करते हैं,

आज तुम चूम लो!

Happy kiss day love!

4) जब आती है याद तुम्हारी,

तो कर के आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,

मुलाकात रोज हो नहीं पाती,

इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं!

Happy Kiss day!

5) मेरे प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Happy kiss day my love!

6) दिल अब बस तुझे ही चाहता है,

तेरी यादों में ये खो जाता है,

लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी

के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है

Happy kiss day meri jaan!

7) ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,

खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,

भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,

फिर करेंगे एक प्यारी सी किस

Happy kiss day love!

8) काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,

देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए

Happy kiss day!

9) छू लेने दो नाजुक होठों को

कुछ और नहीं जाम हैं ये

कुदरत ने जो हमको बख्शा है

वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये

Happy Kiss Day my love!

10) आंखें थीं कहां इतनी शराबी पहले

चेहरा था कहां इतना किताबी पहले

आइना तो जरा देखिये

किस के बाद क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले

Happy kiss day meri day!

11) ख्वाहिश है मेरी कि एक दिन

एक सुबह ऐसी हो, जब चाय की नहीं

तेरे होठों की मिठास से

मेरी सुबह की शुरुआत हो

Happy kiss day love!

12) तेरे होंठो को चुमा तो एहसास हुआ

सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है

प्यास बुझाने के लिए

Happy Kiss day jaan!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें