Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhusband actions that indicates he losing interest in wife married relationship

ऐसी हरकतों से पता चलता है पति को नहीं है शादीशुदा रिश्ते में दिलचस्पी

6 Things a man does when he starts to lose interest: पति अगर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं तो इसे रेड फ्लैग समझना चाहिए। क्योंकि इन हरकतों से पता चलता है कि पति को शादीशुदा रिश्ते में अब कोई दिलचस्पी नहीं है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 01:30 PM
share Share

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है। जब ये दोनों ही चीजें खत्म हो जाती है तो रिश्ता भी खत्म हो जाता है। लेकिन कई बार पति या पत्नी रिलेशिनशिप को केवल समाज या बच्चों की वजह से चलाते रहते हैं। अगर आपका पति इस तरह की हरकतें करता है। तो इसे रेड फ्लैग समझें क्योंकि ऐसी हरकतें मर्द अक्सर तब करते हैं जब उन्हें रिलेशनशिप और बीवी में इंटरेस्ट खत्म हो जाता है। जान लें वो कौन सी हैं हरकतें।

नहीं पूछते सवाल

आमतौर पर रिलेशनशिप में इंसान एक दूसरे से किसी ना किसी तरह के सवाल-जवाब जरूर करता है। लेकिन जब पति को रिश्ते में दिलचस्पी खत्म हो जाती है तो वो पत्नी से किसी भी तरह से सवाल-जवाब से बचता है।

बहस करना छोड़ देता है

थोड़ी बहुत बहस और झगड़े पति-पत्नी के रिश्ते में कॉमन होते हैं। लेकिन जब पार्टनर बिल्कुल भी बहस करना बंद कर दे और आपके झगड़ों से बचने की कोशिश करे तो समझ जाएं कि पति को शादीशुदा रिश्ते में जरा भी दिलचस्पी नहीं बची है।

हमेशा फोन पर लगे रहना

पति अगर घर आते ही फोन पर लगा रहता है और बातों को सुनकर भी नजरअंदाज करता है तो ये रिश्ते में रेड फ्लैग होता है।

पत्नी के फोन और मैसेज को इग्नोर करना

पत्नी के फोन कॉल्स और मैसेज को पति हर वक्त इग्नोर करता है और बिजी होने या काम का बहाना बनाता है। तो ये निशानी है कि उसे पत्नी में दिलचस्पी खत्म हो रही है।

बातें और परेशानियां भी शेयर ना करना

पति अगर अपने मन की बातें, परेशानियां भी पत्नी से शेयर करना बंद कर चुका है। या नहीं करता है तो आमतौर पर ये रिलेशनशिप में दिलचस्पी ना होने की निशानी होती है।

साथ समय बिताने से बचना

पति अगर किसी भी वक्त साथ बैठने और समय बिताने से बचता है तो ये रिलेशनशिप के खराब होने की निशानी है। पति की इन हरकतों को रिलेशनशिप में रेड फ्लैग समझना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें