Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhug day 2025 valentines week sixth day send emotional deep hug quotes wishes and shayari status for your boyfriend

Hug Day 2024 Wishes: 'हग डे' पर अपने प्यार को दें जादू की झप्पी, भेजें ये प्यार भरे मैसेज और कोट्स

Hug Day 2025 Wishes: अगर आप भी अपने पार्टनर को शब्दों की कलम से एक प्यार भरी जादू की झप्पी देना चाहते हैं तो ये हग डे कोट्स मैसेज शायरी स्टेटस आपकी मदद कर सकते हैं। हग डे के इन खूबसूरत संदेशों को पढ़कर आपके पार्टनर के चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाएगी।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
Hug Day 2024 Wishes: 'हग डे' पर अपने प्यार को दें जादू की झप्पी, भेजें ये प्यार भरे मैसेज और कोट्स

Hug Day 2025 Wishes And Quotes In Hindi: प्यार भरे दिल के लिए वैलेंटाइन वीक का हर दिन बेहद खास होता है। हर साल इस लव मंथ की 12 फरवरी को दुनियाभर में प्रेमी जोड़े 'हग डे' के रूप में मनाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को शब्दों की कलम से एक प्यार भरी जादू की झप्पी देना चाहते हैं तो ये हग डे कोट्स मैसेज शायरी स्टेटस आपकी मदद कर सकते हैं। हग डे के इन खूबसूरत संदेशों को पढ़कर आपके पार्टनर के चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाएगी।

हग डे कोट्स फॉर लव (Hug Day Quotes For Love)

1-बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,

सीने से लगा लो तुम

अब चाहत अधूरी न रहे!

Happy Hug Day My Love!

2-एक ही तमन्ना एक ही आरजू

बांहों की पनाह में तेरे

सारी जिन्दगी गुजर जाए!

Happy Hug Day

3-बातों-बातों में दिल ले जाते हो

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो

लेकर बांहों में सारा जहा भुलाते हो।

4-कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार,

मौका खूबसूरत है,

आ गले लग जा मेरे यार।

हैप्पी हग डे...

5-तेरी मोहब्बत की तलब थी

तो हाथ फैला दिये हमने

वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी

दुआ नहीं मांगते!

हैप्पी हग डे डियर!

6-सिर्फ एक बार गले लगाकर,

मेरे दिल की धड़कन सुन

फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!

Happy Hug Day Jaan!

7-अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,

आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो।

हैप्पी हग डे...

8-कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से

व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है।

हैप्पी हग डे डियर!

9-बांहों मे चले आओ सनम,

हमसे सनम क्या पर्दा,

यह आज का नहीं मिलन,

यह संग है उम्र भर का।

Happy Hug Day

10-रोमियो ने जैसे जूलिएट को,

लैला ने जैसे मजनू को,

हीर ने जैसे रांझा को,

लगाया था गले प्रिय,

तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो प्रिय।

हैप्पी हग डे...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें