Relationship Advice: सास हर वक्त तानें मारती है तो इस तरह करें डील

Relationship Tips: शादी के बाद ससुराल में निगेटिव बोलने वाली सास-ननद से पाला पड़ गया है तो घबराने की बजाय इन तरीकों से डील करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 01:46 PM
share Share

सास-बहू के रिश्ते बहुत मधुर नहीं होते हैं। अक्सर देखा गया है कि सास अपनी बहुओं की हर बात में कमियां निकालती हैं और उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास करती हैं। ऐसे में बहू के लिए ससुराल में रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी रिश्ते में टॉक्सिक सास मिल गयी है तो पति के घर से भागने की बजाय आप इन सेंसिबल तरीकों से निपटें। जिससे कि लाइफ को थोड़े सुकून के साथ जिया जा सके।

मेंटली दूरी है जरूरी

अगर आप पूरी फैमिली के साथ एक छत के नीचे रहती हैं तो जरूरी है कि मेंटली दूरी बनाकर रखें। ये आपके दिमाग को शांति और सुकून देने में मदद करेगी। सास के निगेटिव बात बोलने पर रिएक्ट करने की बजाय दिमाग को किसी काम और दूसरी चीजों पर लगाएं।

बहस ना करें

अपनी मदर इन लॉ के साथ किसी भी तरह की बहस ना करें। इससे आपके रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे और पति के साथ भी नहीं बनेगी। इसलिए सास की हर बात का जवाब एक शब्द में दें। जिससे कि किसी भी तरह की बहस ना हो और आप सास के टॉक्सिक बातों से बच सकें।

कॉन्फिडेंट रहें

जब भी सास और फैमिली वाले आपको निगेटिव बातें सुनाएं तो खुद को कमजोर ना समझें। अपनी बॉडी को लैग्वेज को हमेशा कॉन्फिडेंट रखें। इससे सामने वाले पर आपकी स्ट्रांग पर्सनैलिटी का असर पड़ता है और वो कमजोर पड़ने लगता है।

अपेक्षाएं ना पालें

याद रखें कि निगेटिव इंसान कभी नहीं बदलते। इसलिए सास और फैमिली वालों के बदलने का भी इंतजार ना करें और ना ही किसी मदद की उम्मीद लगाएं। खुद के लिए सारे इंतजाम खुद करें और मेंटली, फिजकली स्ट्रांग और हेल्दी रहने की कोशिश करें।

पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएं

पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें। साथ ही घर वालों की बुराई ना करें। इससे आप खुद को निगेटिविटी फैलाने वाले टैग से बचा पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख