'करके कुर्बान अपनी खुशियों को' महिला दिवस पर भेजें शुभकामनाएं
Happy Women's Day: इंटरनेशनल वुमंस डे के मौके पर अपने आसपास और जिंदगी में मौजूद महिलाओं को जरूर बोलें शुभकामनाएं और भेज दें ये इमोशनल और महिलाओं की जरूरत को बताते प्यारे से मैसेज।

नारी के बिना संसार की कल्पना करना भी मुश्किल है। नारी शक्ति को आगे बढ़ाने, दुनिया से रूबरू करवाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमंस डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर महिलाओं के अधिकारों, समाज में सम्मान और समानता की बात की जाती है। इस खास दिन पर अपने आसपास मौजूद महिलाओं को भेजें वुमंस डे की शुभकामनाएं।
1-करके कुर्बान अपनी खुशियों को,
दूसरों की खुशी में अपनी खुशी को देखा है,
शुक्रगुजार है हम तेरा, खुदा जो तूने नारी्
रूप में साक्षात देवी को भेजा है।
हैप्पी वुमंस डे
2-उसका दामन है बड़ा...
दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी,
बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
3-नारी सीता, नारी काली,
नारी ही प्रेम करने वाली,
नारी कोमल, नारी कठोर,
नारी बिन नर का कहां छोर.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
4-औरत संसार की किस्मत है,
फिर भी किस्मत की मारी है,
औरत आज भी जिंदा जलती है,
फिर भी कहलाती कुर्बानी है.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
5-जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं,
तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,
लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं,
तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
6-औरत कभी खिलौना नहीं होती है,
परमात्मा के बाद वो पूजनीय व्यक्ति है,
वो नारी ही है जो मौत की गोद में जाकर,
एक नई जिंदगी को जन्म देती है.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।