Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy raksha bandhan 2024 send top 10 heart touching raksha bandhan wishes quotes whatsapp status for brother on rakhi

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: दूर बैठे भाई को रक्षाबंधन पर भेजें ये खूबसूरत राखी मैसेज, आंखों से छलक पड़ेगा प्यार

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: अगर इस साल किसी वजह से आप राखी पर अपने भाई से दूर हैं तो निराश होने की जगह उसे राखी के साथ ये प्यार के धागे में लिपटे हुए राखी मैसेज कोट्स और शुभकामना संदेश भेज दें। रक्षाबंधन के ये चुनिंदा मैसेज पढ़ते ही उनकी आंखों से आपके लिए प्यार झलक पड़ेगा।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 06:53 AM
share Share
Follow Us on

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्यार और विश्वास के धागे से बंधा हुआ खूबसूरत त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर ईश्वर से उसकी मंगल कामना की प्रार्थना करती हैं। भाई भी बहन को बदले में इस दिन जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं। भाई बहन का ये प्यार भरा त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर इस साल किसी वजह से आप राखी पर अपने भाई से दूर हैं तो निराश होने की जगह उसे राखी के साथ ये प्यार के धागे में लिपटे हुए राखी मैसेज कोट्स और शुभकामना संदेश भेज दें। रक्षाबंधन के ये चुनिंदा मैसेज पढ़ते ही उनकी आंखों से आपके लिए प्यार झलक पड़ेगा।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye)

1- राखी का त्यौहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है !

Happy Raksha Bandhan 2024 !

 

2-अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

3-रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाईयां

ये त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे

भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहे।

 

4-साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan 2024!

 

5-सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !

Happy Raksha Bandhan !

 

6- कच्चे धागों से बनी डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी

बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !

Happy Raksha Bandhan 2024 !

 

7-रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!

किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।

 

8-आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना।

मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

हैप्पी राखी

 

9-रिश्ता हम भाई बहन का,

सबसे अलग सबसे अनोखा..

ये रिश्ता है प्यार का

कभी खट्टा, कभी मीठा

कभी मनाना, कभी रूठना

कभी दोस्ती कभी झगड़ा

कभी हँसना,और कभी रोना

हैप्पी राखी

 

10-बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नही मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बना रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियां हज़ार।

राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें