Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy New Year 2025 Top wishes quotes greetings messages whatsapp status naye saal ki shayari in hindi

Happy New Year 2025: इन टॉप 15+ मैसेज और शायरियों से भेजें अपनों को नए साल की शुभकामनाएं

Happy New Year 2025 Wishes In Hindi: अपनों को स्पेशल अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर विश करना है तो ये मैसेज और शायरियां भेज सकते हैं। ये उनके दिन को वाकई यादगार बना देंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 अपने साथ कई उतार-चढ़ाव ले कर आया। किसी के साथ बहुत कुछ अच्छा भी हुआ तो किसी के लिए ये साल उतना लकी साबित नहीं हुआ। हालांकि कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला। तो चलिए इस साल को एक अच्छे नोट के साथ खत्म करते हैं और गले लगाते हैं नए साल यानी साल 2025 को। जो कुछ हुआ, जो कमियां रहीं उन्हें पीछे छोड़कर नई आशाओं और उम्मीदों के साथ दामन थामते हैं नए साल का। हम आशा करते हैं कि आपके लिए नया साल खूब तरक्की और खुशहाली ले कर आए। जो सपने आपने आने वाले साल के लिए संजोए हैं वो सभी पुरे हों। यहां हम आपकी थोड़ी मदद करने के लिए नए साल से जुड़े कुछ मैसेज और शायरियां ले कर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। तो चलिए अपने साथ अपनों का नया साल भी खुशियों से भरा बनाएं।

1) सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,

खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।

Happy New Year 2025!

2) शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,

खुशियों का तिलक, सफलता का साया,

यही हो आपके नए साल का नया आयाम,

नए साल की बधाई आपको।

Happy New Year 2025!

3) आपके मन की जितनी छिपी हैं इच्छाएं

आंखों में सजे हैं आपके जितने सपने

आने वाले नए साल में हो जाएं सारे पूरे

नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

4) आया नया साल और लाया ढेर सारी खुशियां

दूर हो जाएं गम और दूर हो जाए जुदाई

हर दिन में खुले मिठास, हर रात में रोशनी

साल 2025 में हर रात को आपकी हसीन

नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

5) सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना

न हो कभी तन्हाईयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

6) इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार!

7) अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं

उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!

Happy New year 2025!

8) रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,

दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,

2024 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,

ऐसे ही 2025 में अपना साथ बनाए रखना।

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

9) नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,

चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,

सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,

चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,

सबके पूरे हो सपने, ऊंचाईयां मिले जीवन की,

चलो मिल बैठ बांट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…

Happy New Year 2025!

10) भूल जाओ वो बीता साल,

गले लगाओ ये आने वाला नया साल,

करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से,

की पूरे हो सपने इस साल,

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Happy New Year 2025!

11) हर साल आता है, हर साल जाता है

इस नए साल में आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है।

नया साल मुबारक हो!

12) नए वर्ष का ये प्रभात,

बस खुशियां ही खुशियां लाये,

मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

13) हर साल कुछ देकर जाता है,

हर नया साल कुछ लेकर आता है,

चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं

नया साल मनाएं।

नया साल मुबारक हो जी।

14) साल 2025 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,

धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,

हस्ता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

15) रात का चांद आपको करे सलाम,

परियों की आवाज आपको करे आदाब.

पूरी दुनिया को खुश रखने वाला,

नये साल के हर पल में आपको रखे खुश.

नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

16) नए वर्ष खुशियों की बरसात हों

मोहब्बत भरे दिन और रात हों

नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए

हर किसी के दिल में ऐसी चाहत हों

नया साल 2025 मुबारक हो!

17) जीवन के हर राह पर आपको मिले सफलता,

आपकी नजरों में दिखे खुशियों की झलक,

जीवन के हर कदम पर मिले खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको यह नया साल.

साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Image Credit- Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें