New Year In Advance 2025 Messages:नए साल पर दोस्तों को कहें 'हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस', भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश
New Year In Advance 2025 Messages: नए साल के इस मौके पर इस आर्टिकल के जरिए Happy New Year 2025 के बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं। आप इन न्यू ईयर मैसेजेस और कोट्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एडवांस में भेजकर नए साल की शुभकामना दे सकते हैं।
New Year In Advance 2025 Messages: देखते ही देखते एक दिन बाद साल 2024 सबको अलविदा कहने वाला है। यह साल किसी के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा, तो किसी के लिए बेस्ट ईयर बनकर आया। हालांकि एक बार फिर नया साल 2025 अपने साथ लोगों के लिए एक नई उम्मीद, सपने और खुशियां लेकर आने वाला है। ऐसे में लाइव हिन्दुस्तान यही कामना करता है कि 2025 आपके जीवन में खूब सारी खुशियां लेकर आए। नए साल के इस मौके पर इस आर्टिकल के जरिए Happy New Year 2025 के बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं। आप इन न्यू ईयर मैसेजेस और कोट्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एडवांस में भेजकर नए साल की शुभकामना दे सकते हैं।
1- बीते साल को अलविदा कर लो,
नए सपनों को अब सजा लो।
हैप्पी न्यू ईयर की गूंज है हर ओर,
दिल से तुम्हें ये संदेशा भेज लो।
आपको और आपके परिवार को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!
2-गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आने वाला साल,
हमने ये एडवांस में पैगाम भेजा है.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
3- मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
4-शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो हैं जो हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए,
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
5-सूर्य की तरह चमकता रहे आपका यह जीवन,
तारों की तरह झिलमिलाता रहे आपका घर-आंगन.
इन्हीं उम्मीदों के साथ,
आपको आने वाले नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
6-इस साल कामयाबी आपके कदम चूमेगी,
हर दिन होगा मजेदार, जिंदगी झूमेगी,
खुश रहो और दूर करो अपने सारे बवाल,
मुबारक हो आपको एडवांस में आने वाला साल.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
7-सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy New Year 2025
8-आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपनें
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच
साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
9-न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025
10-नई सुबह नई रोशनी के साथ
नया दिन नये हंसी के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ!
11- प्रार्थना के साथ साल की शुरुआत करें,
परमेश्वर के आशीर्वाद को अपने दिल और घर में भरने दें.
नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
12- नए वर्ष खुशियों की बरसात हों
मोहब्बत भरे दिन और रात हों
नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए
हर किसी के दिल में ऐसी चाहत हों
नया साल 2025 मुबारक हो.
13- इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।