Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Mothers Day 2025 Messages Wish your mother a Happy Mothers Day with these beautiful messages

Mother's Day Messages: ऐसी क्या दुआ दूं...इन खूबसूरत मैसेज से प्यारी मां को दें मदर्स डे की शुभकामनाएं

मदर्स डे पर मां को भेजने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन शायरी मैसेज, जो मां के असीम प्यार, त्याग और देखभाल को बयां करती हैं। इन सभी शायरी में मां के प्रति दिल से निकली दुआएं और आभार झलकता है। यहां पढ़िए मदर्स डे के लिए खास शायरी मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
Mother's Day Messages: ऐसी क्या दुआ दूं...इन खूबसूरत मैसेज से प्यारी मां को दें मदर्स डे की शुभकामनाएं

आज यानी 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर हर बच्चा अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए काफी कुछ प्लान करता है। हालांकि, दिन की शुरुआत मां को एक खूबसूरत मैसेज भेजकर कर सकते हैं। यहां देखिए मदर्स जे के लिए कुछ खास मैसेज जिन्हें पढ़कर मां यकीनन खुश हो जाएंगी।

1) ऐसी क्या दुआ दूं आपको,

जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे,

बस ये दुआ है मेरी कि सितारों सी रौशनी

खुदा आपकी तकदीर बना दे।

2) मेरी जिंदगी में हर एक रिश्ता खास है,

लेकिन जो रिश्ता तुमसे है मां

मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

हैपी मदर्स डे

3) सोना चांदी या हीरे

क्या तोहफा दूं तुझे

तेरे सामने सब हैं फीके।

हैपी मदर्स डे

4) यह दिल भी तेरा जान भी तेरी

इन सांसों पर हक भी तेरा

पहचान भी तेरी।

हैपी मदर्स डे

5) खुशियां सारे जहां की

आपके जीवन में भर जाएं,

मां जो-जो चाहो आप

वो सब आपको मिल जाए।

हैपी मदर्स डे

6) ऊपर जिसका अंत नहीं

उसे ब्रह्मांड कहते हैं,

जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,

उसे मां कहते हैं।

हैपी मदर्स डे

7) मां की ममता का कोई मोल नहीं होता,

मां वो समंदर है

जिसका छोर नहीं होता।

हैपी मदर्स डे

8) फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,

मुझको उस तरह मेरी मां अच्छी लगती है।

भगवान सलामत और खुश रखे मेरी मां को,

सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।

हैपी मदर्स डे

9) मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है,

वह मेरी मां की बदौलत है।

जिंदगी से और क्या मांगू मैं

मेरे लिए तो मेरी मां ही सबसे बड़ी दौलत है।

हैपी मदर्स डे

10) हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,

हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है।

अभी जिन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,

मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।

हैपी मदर्स डे

ये भी पढ़ें:सर पर जो हाथ फेरे तो…मदर्स डे पर मां को भेजें ये 10 प्यार भरी शायरियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें