Mahashivaratri 2025 Wishes: महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों को भेजें खास शुभकामना संदेश, यहां देखिए 10+ भक्तिमय मैसेज
- महाशिवरात्रि का त्योहार इस साल 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन की सुबह से ही लोग एक दूसरे को खास शुभकामनाएं संदेश भेजने लगते हैं। खास दिन पर अपनों को विश करने के लिए यहां देखिए मैसेज।

महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है। इस साल ये त्योहार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और भक्ति के साथ उपवास भी रखते हैं। इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी आपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से चुनें बेस्ट मैसेज।
1) ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
2) अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
3) अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
4) गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
5) सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
6) काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
7) ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
8) भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
9) काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
10) शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
11) सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।