Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy lohri 2025 wishes messages sms greetings shayari status in hindi send to family and friends

लोहड़ी की बधाई भेजने के लिए चुनें ये जुदा अंदाज, हर एक मैसेज है खास

Lohri Wishes In Hindi: लोहड़ी के मौके पर दोस्तों और फैमिली मेंबर को भेजनी है बधाईयां तो चुन लें यहां से खास मैसेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on

लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से 13 जनवरी को मनाया जाएगा। हर साल की तरह ढेर सारे पकवान बनाकर और फ्रेंडस, फैमिली के साथ लोहड़ी मनाने की तैयारी में होंगे। लेकिन इसके साथ ही अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर को लोहड़ी की बधाई देना भी तो जरूरी है। मैसेज और फोन का जमाना है तो इन प्यारे और दिल को छू लेने वाले मैसेज के जरिए भेजें दिल से लोहड़ी की बधाईयां।

Lohri Wishes In Hindi

1)पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार

लोहड़ी का त्यौहार आने को तैयार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

Happy Lohri

2) लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम

खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम

हैप्पी लोहड़ी

3) याद रखा करो दिल में हमारी,

चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों,

हमने आपको पहले विश करना है,

हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों।

लोहड़ी की लख-लख बधाईयां

4) सूर्य को उसका तेज मुबारक,

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक,

हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक

हैप्पी-लोहड़ी

5) लोहड़ी आए बनके उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला,

चांद भी करे आप पर ही उजाला!

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

6) सर्दी की थरथराहट में,

मूंगफली,रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,

लोहड़ी मुबारक हो आपको

Happy Lohri 2025

7) सज-धज कर लोहड़ी का

जश्न मनाओ जी

तिल-मूंगफली ते मक्का खाओ जी

भांगड़ा पाओ तो सुंदरिये-मुंदरिये

गाओ जी

Happy Lohri 2025

8) सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाये खुशियां अपार,

इसी अम्मीद के साथ आओं भुलायें सारे गम,

लोहड़ी पर्व को हम करते है दिल से वेलकम

हैप्पी लोहड़ी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें