Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy kiss day 2025 romantic shayari messages wishes whatsapp sms send to partner

Kiss Day Shayari: वैलेंटाइन से ठीक पहले कर दें अपने प्यार का इशारा, भेज दें किस डे की ये शायरी

Kiss Day Wishes: 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन के ठीक पहले कपल अपने प्यार का इजहार करने के साथ किस डे की रोमांटिक शायरी पार्टनर को भेज दें। यहां से चुनें बेस्ट किस डे शायरी इन हिंदी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
Kiss Day Shayari: वैलेंटाइन से ठीक पहले कर दें अपने प्यार का इशारा, भेज दें किस डे की ये शायरी

वैलेंटाइन के ठीक पहले यानी 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। आशिकों के दिल की बात जुबां पर लाने और इजहार-ए-मोहब्बत की हसीं शाम को यूं ही ना जाया जाने दीजिए। इन प्रेम में डूबी शायरियों को अपने लवर को जरूर भेज दें और बोल दें हैप्पी किस डे।

Kiss Day Wishes

1) काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए

देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा

होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए

Happy Kiss Day

2) तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो

बहुत नाज़ुक एक सपने जैसी हो

होंठो से छूकर पी जाऊं तुम्हे

सिर से पांव तक एक शराब जैसी हो

Happy Kiss Day

3) मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो

एक नई शुरुआत का पैगाम हो

मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे

जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो

Happy Kiss Day

4) हर रोज़ तुझे प्यार करूं..

हर रोज़ तुझे याद करूं..

हर रोज़ तुझे मिस करूं…

और आज के दिन में तुझे किस करूं..

HAPPY Kiss Day

5) हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है

तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है

तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन

तुम्हें अपना बनाने को जी चाहता है।

Happy Kiss Day

6) जब आती है याद तुम्हारी

तो करके आंखे बंद, तुम्हें

मिस कर लेते हैं.. मुकालात

रोज हो नहीं पाती, इसलिए

ख्यालों में ही तुम्हें किस करे

लेते हैं।….Happy Kiss Day

7) मेरे प्यार का अफसाना भी है

इसमें प्यार का खजाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे एक

किस मांगना और आज किस

मांगने का बहाना भी है…Happy Kiss Day

8) मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूं

तुझसे अपनी जान मांगता हूं

तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके

इसलिए एक गुड नाइट किस

उधार मांगता हूं।..Happy Kiss Day

9) रब से आपकी खुशी मांगते हैं,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे

चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं।

Happy Kiss Day

10) भूल कर सारी दुनिया

आज इजहार करते हैं,

लो पहले हम ही कह देते हैं कि

हम आपसे बेहद प्यार करते हैं।

Happy Kiss Day

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें