Happy Women's Day: जीवन की खास महिला को भेजें स्पेशल मैसेज, यहां देखिए 10+ संदेश
- महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप लाइफ की खास महिलाओं को एक छोटे से मैसेज के जरिए स्पेशल महसूस करवा सकते हैं। यहां देखिए महिला दिवस के लिए 10+ बेहतरीन संदेश-

महिलाओं के सम्मान, उनके अधिकारों और समाज में उनकी जरूरी भूमिका को पहचानने के लिए हर साल महिला दिवस मनाया जाता है। ये दिन 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा इस दिन लोग अपने जीवन की खास महिलाओं को खास मैसेज भी भेजते हैं। इस दिन लाइफ की खास महिला को वीमेंस डे की शुभकामनाएं भेजने के लिए यहां देखिए मैसेज-
1) लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर,
खुशियों को बिखेरे नारी।
हैपी महिला दिवस
2) हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक स्त्री अकेली ही काफी है,
घर को स्वर्ग बनाने के लिए।
हैपी महिला दिवस
3) मां खुद नहीं सोई हमें सुलाया,
हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया,
हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया,
हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया।
हैपी महिला दिवस
4) मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका
हर किरदार बखूबी से निभाती हो।
हे नारी, तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो!
हैपी महिला दिवस
5) हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
बिना रुके करती है वो हर काम।
उनके लिए न करो समर्पित सिर्फ एक दिन
नारी को करो नमन प्रतिदिन।
हैपी महिला दिवस
6) मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।
हैपी महिला दिवस
7) अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है।
हैपी महिला दिवस
8) हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
बिना रुके करती है वो हर काम।
उनके लिए न करो समर्पित सिर्फ एक दिन
नारी को करो नमन प्रतिदिन।
हैपी महिला दिवस
9) सबका ध्यान रखती हो
सबका दर्द बांटती हो,
ईंटों के मकान को घर बनाती हो
मैंने तुम जितना मजबूत किसी को नहीं देखा!
हैपी महिला दिवस
10) नारी तुम हो दुर्गा, तुम हो सरस्वती
दूसरों को जो राह दिखाएं तुममे है वो शक्ति
हर दिन हर पल आगे बढ़ती हो
कठिनाइयों से न कभी भी पीछे हटती हो।
हैपी महिला दिवस
11) क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
हैपी महिला दिवस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।