Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Hug Day wishes romantic Shayari quotes sms in Hindi to share with Partner

'हग डे' पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 10+ रोमांटिक शायरियां, प्यार का रंग होगा और भी गहरा

Hug Day Wishes: पार्टनर को हग डे विश करने के लिए आप उन्हें ये रोमांटिक शायरियां और मैसेज भेज सकते हैं। यकीन मानिए अपने प्यार को जाहिर करने का ये अंदाज आपके पार्टनर को खूब पसंद आने वाला है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
'हग डे' पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 10+ रोमांटिक शायरियां, प्यार का रंग होगा और भी गहरा

प्रेमी जोड़ों के लिए यूं तो पूरा साल ही बहुत खास होता है लेकिन फिर भी फरवरी का अपना अलग ही जादू है। इस महीने में शुरू होता है वैलेंटाइन वीक जिसका हर कपल को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। फिलहाल ये वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और आज यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जा रहा है। इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार शो किया जाता हैं। ये बहुत ही अलग एहसास होता है जहां आप अपने पार्टनर से केवल प्यार ही जाहिर नहीं करते बल्कि उन्हें अपनेपन और रिश्ते की मजबूती का अहसास दिलाते हैं। इस खास दिन पर पार्टनर को हग करने से पहले कुछ खास मैसेज भेजकर दिन की शुरुआत कर सकते हैं। यहां कुछ ऐसे ही प्यार भरे मैसेज, कोट्स और शायरियां दी हुई हैं; तो आपकी भावनाओं को आपके पार्टनर तक बड़ी बखूबी पहुंचाने का काम करेंगी।

1) एक जादू की झप्पी, सब गम भुला देती है,

तेरे आगोश में आकर दुनिया थम जाती है।

प्यार का इजहार करते हैं

चलो मिलकर जिंदगी सजाते हैं।।

Happy Hug Day!

2) बाहों में भरकर, तुझे मैं दुनिया से छिपा लूं

वक्त ठहर जाए, और हमारी दुनिया यहीं थम जाए।।

Happy Hug Day!

3) आज का दिन है खास

चलो करें एक दूसरे का प्यार अहसास

गले लग जाएं और रिश्ते को मजबूत बनाएं।।

Happy Hug Day, Love You Forever!

4) कोई शब्द नहीं,

कोई वादा नहीं,

बस तुम्हारी बाहों का सहारा चाहिए।

Love You, Happy Hug Day!!

5) तुम्हारी बाहों में आने से हर दर्द हो जाता है दूर

जैसे जिंदगी में हो सिर्फ प्यार ही प्यार

Happy Hug Day, My Love

6) बातों-बातों में दिल ले जाते हो

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो

लेकर बांहों में सारा जहा भुलाते हो।

Happy hug Day jaan!

7) बांहों मे चले आओ सनम,

हमसे सनम क्या पर्दा,

यह आज का नहीं मिलन,

यह संग है उम्र भर का।

Happy Hug Day!

8) अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो

दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए

आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो

Happy Hug Day!

9) रोमियो ने जैसे जूलिएट को,

लैला ने जैसे मजनू को,

हीर ने जैसे रांझा को,

लगाया था गले प्रिय,

तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो

Happy hug day my love!

10) ये सर्द हवाएं कह रही है,

तुझे गले से लगा लूँ,

छुप जाऊं तेरी बाहों में,

और दुनिया को भुला दूं

हैप्पी हग डे जान!

11) एक नयी खुशबु बिखरी है

महकते हुए फूल में,

तुमसे गले मिलने की तमन्ना

अधूरी है मेरे दिल में

हैप्पी हग डे लव!

12) तेरी मोहब्बत की तलब थी

तो हाथ फैला दिये हमने

वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी

दुआ नहीं मांगते!

हैप्पी हग डे डियर!

(Image Credit: Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें