Happy Guru Purnima: 'गुरु कुम्हार शिष कुंभ है..' गुरु पूर्णिमा पर भेजें टीचर को विशेज, मिलेगा आशीर्वाद
Guru Purnima Wishes 2024: हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। अपने लाइफ के गुरुओं को आज के दिन इन मैसेज को भेजकर विश जरूर कर दें। बदले में मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद।
गुरु-शिष्य की परंपरा भारतीय संस्कृति में खास महत्व रखती है। पौराणिक कथाओं से होते हुए आज भी टीचर और स्टूडेंट का रिलेशन बेहद खास है। अपने फेवरेट टीचर के सम्मान नें आज के दिन उन्हें विश जरूर करें। हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने टीचर और लाइफ के गुरुओं को भेजें विशेज। पढ़ें गुरु पूर्णिमा के लिए विशेज, मैसेज, कोट्स, व्हाट्स एप स्टेटस।
1) गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि-गढ़ि काढ़ै खोट
अन्तर हाथ सहार दे, बाहर बाहै चोट।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
2) गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष।।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
3) सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं।
Happy Guru Purnima
4) गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
5) गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान,
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
6) माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई।
Happy Guru Purnima
7) गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु अपने, गोविंद दियो बताए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
8) कितनी दुआए हमारे साथ चलती हैं,
गुरू की सीख जब साथ रहती हैं
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
9) जिससे सिखा, जिसने सिखाया..
आगे बढ़ना, गिरते संभलना..
राह में थक कर रुक ना जाना,
आगे बढ़ना और मंजिल को छूना।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
10) वेद वेद हमारा भेद है मैं ना मिलूं वेदन नाही,,
जोन वेद से मैं मिला वह वेद जानते नहीं।।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।