Gandhi Jayanti Wishes: 'खाकी जिसकी पहचान'...गांधी जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 मैसेज
Gandhi Jayanti Wishes In Hindi: देश के लिए बापू के त्याग और बलिदान को याद करते हुए हर साल भारतवासी गांधी जयंती मनाते हैं। अगर आप भी 2 अक्टूबर की बधाई अपने करीबियों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये फेमस टॉप 10 गांधी जयंती मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग्स आपकी मदद कर सकते हैं।
Gandhi Jayanti 2024 Shubhkamna Sandesh: देशभर में 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस साल महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई जाएगी। यह खास दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। बापू ने अंहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। देश के लिए उनके इस त्याग और बलिदान को याद करते हुए हर साल भारतवासी गांधी जयंती मनाते हैं। अगर आप भी 2 अक्टूबर की बधाई अपने करीबियों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये फेमस टॉप 10 गांधी जयंती मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग्स आपकी मदद कर सकते हैं।
1-दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
2-रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
3-खाकी जिसकी पहचान है
कर्म ही जिसकी शान है
सत्य अहिंसा जिसकी जान है।
हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है
वो बापू हमारी शान हैं
हैप्पी गांधी जयंती 2024!!
4-सीधा-साधा वेश था,
न कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
5-बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई।
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
Happy Gandhi Jayanti
6-ऐनक पहनें लाठी पकड़े चलते थे वो शान से,
जालिम कांपे थर-थर थर-थर सुनकर उनका नाम रे,
कद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रे,
दुबले से पतले से थे वो चलते सीना तानके…
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
7-उसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
Happy Gandhi Jayanti 2024!!
8-मेरी शान है खादी,
कर्म ही मेरी पूजा है,
मेरा कर्म है सच्चा,
हिंदुस्तान मेरी जान है.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
9-सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी।
10-बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।