Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy friendship day wishes messages shayari lines in hindi for college friends

भूले-बिसरे कॉलेज के दोस्तों को इन शायरियों के साथ करें फ्रेंडशिप डे विश

Friendship Day Wishes 2024: फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने कॉलेज के उन भूले-बिसरे दोस्तों को याद कर रहे तो फौरन भेज दें ये विशेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

हर किसी की लाइफ में कई तरह के दोस्त होते हैं। बचपन के दोस्त जो स्कूल में बनते हैं और फिर कुछ दोस्त जो कॉलेज में बनते हैं। जिनके साथ हम लाइफ में आगे निकलने की होड़ में रहते हैं। और फिर सब छोड़कर करियर बनाने में लग जाते हैं तो ये सारे दोस्त छूट जाते हैं। इस फ्रेंडशिप डे अपने उन कॉलेज के दोस्तों को भी जरूर विश करें, जिन्हें आप बिजी होने की वजह से मैसेज करना भी भूल जाते हैं। ये शायरियां ही आपकी दोस्ती को बताने के लिए काफी होंगी।

1) दोस्ती का रिश्ता गहरा होता है जब भी दिल का हाल पूछता है

तभी पता चलता है कि, दोस्त कितना सच्चा होता है।

Happy Frinedship Day

2) बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए,

लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए,

काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती,

दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए।

Happy Frinedship Day

3) दिल की ख्वाहिशें बताई नहीं जाती

दोस्तों की यादे भुलाई नहीं जाती

जो भुला दे अपने दोस्तों को

ऐसी दोस्ती हमसे निभाई नहीं जाती।

Happy Frinedship Day

4) किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है

तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास

Happy Frinedship Day

5) दोस्ती निभाने के लिए, कोई तरीका नहीं होता है

बस एक जज़्बा होना चाहिए और इस जज़्बा को निभाना चाहिए।

Happy Frinedship Day

6) हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते

दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

Happy Frinedship Day

7) दोस्तों की बज़्म बड़ी सुहानी लगे; चोट जैसे कोइ हमे पुरानी लगे

फरमाइश करते है गज़ल कोई सुनाऊ कोई कलाम लिखते हुए ज़िन्दगानी लगे।

Happy Frinedship Day

8) मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो तुम,

ज़िन्दगी में मस्तियो का शैलाब हो तुम

लोग कहते है दोस्त सच्चे नहीं होते

उन लोगों के सवालों का जवाब हो तुम।

Happy Frinedship Day

9) हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,

दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,

हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं

और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।

Happy Frinedship Day

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें