Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy fathers day 2024 poem in hindi for papa heart touching lines to say your father

Happy Father's Day: 'पापा हर फर्ज निभाते हैं..' इमोशनल करने वाली कविता के साथ पिता को कहें हैप्पी फादर्स डे

फादर्स डे पर पापा को मैसेज करना है या फिर उनके लिए फादर्स डे पर स्टेटस लगाना है। इन इमोशनल कविताओं की मदद लें और उन्हें हैप्पी फादर्स डे बोलें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 June 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

16 जून को फादर्स डे के मौके पर पापा को अगर आप कुछ स्पेशल फील करवाना चाहते हैं। तो उन्हें ये प्यारी कविता जरूर भेज दें। जिसमे उनके प्यार और समर्पण के बारे लिखा है।

पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,

जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं

बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,

अपने सुख भूल ही जाते हैं

फिर क्यों ऐसे पापा के लिए,

बच्चे कुछ कर ही नहीं पाते

ऐसे सच्चे पापा को क्यों,

पापा कहने में भी सकुचाते

पापा का आशीष बनाता है,

बच्चे का जीवन सुखदाइ ,

पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,

यह कैसी आँधी है आई

जिससे सब कुछ पाया है,

जिसने सब कुछ सिखलाया है

कोटि नम्न ऐसे पापा को,

जो हर पल साथ निभाया है

प्यारे पापा के प्यार भरे’

सीने से जो लग जाते हैं

सच्च कहती हूँ विश्वास करो,

जीवन में सदा सुख पाते हैं।

पापा पर कविता (2)

मेरे प्यारे प्यारे पापा,

मेरे दिल में रहते पापा,

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए

सब कुछ सेह जाते हैं पापा,

पूरी करते हर मेरी इच्छा ,

उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मम्मी मेरी जब भी डांटे,

मुझे दुलारते मेरे पापा,

मेरे प्यारे प्यारे पापा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें