Happy Eid Ul Adha 2024: ईद के मौके पर शायराना अंदाज में दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश
- Eid Ul Adha 2024 Mubarak: ईद-उल-अजहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। इस्लाम धर्म में इस त्योहार को कुर्बानी या बलिदान के तौर पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर अपनों और दोस्तों को बधाई देने के लिए यहां से चुनिए मैसज-
ईद-उल-अजहा को कुर्बानी वाली ईद भी कहा जाता है। ये इस्लाम धर्म का दूसरा बड़ा त्योहार है। ये त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। इस्लाम समुदाय के लोग इसे बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस पर्व पर बकरे की कुर्बानी देने का विशेष महत्व है। इस खास मौके पर अपनों को विश करने के लिए यहां देखिए बेस्ट मैसेज
हर दिन हर पल हो खुशियों का आलम,
आप सबको बकरीद का सलाम।
बकरीद मुबारक
बकरीद का त्योहार लाया है खुशियों की बरसात,
सबके दिलों में हो प्यार की मिठास।
बकरीद मुबारक
चांद की रौशनी में रौनक है बहुत,
दिलों में बसी हो मोहब्बत की चमक।
बकरीद मुबारक
आपकी हर आरजू, हर ख्वाब हो पूरा,
इस बकरीद पर खुदा से यही है हमारी दुआ।
बकरीद मुबारक
फूलों की खुशबू, तारों की चमक,
मुबारक हो आपको बकरीद की रमक।
बकरीद मुबारक
खुदा से यही दुआ है हमारी,
हर दुआ हो कबूल आपकी।
बकरीद मुबारक
बकरीद का यह त्योहार लाए खुशियों की सौगात,
आपके जीवन में हो खुशियों की बरसात।
बकरीद मुबारक
हर तरफ खुशियों का हो समां,
बकरीद का त्योहार लाए आपके जीवन में रौशनी।
बकरीद मुबारक
फूलों की खुशबू, तारों की चमक,
मुबारक हो आपको बकरीद की रमक।
बकरीद मुबारक
खुदा से यही दुआ है हमारी,
हर दुआ हो कबूल आपकी।
बकरीद मुबारक
बकरीद का यह त्योहार लाए खुशियों की सौगात,
आपके जीवन में हो खुशियों की बरसात।
बकरीद मुबारक
बकरीद मुबारक कहने के लिए शायरी (Happy Bakrid Shayari)
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद-उल-अजहा के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद-उल-अजहा का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुख और कोई गम न हो,
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
बकरीद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।