Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy diwali 2024 wishes top 12 sms shayari shubhkamnaye quotes captions in hindi

हैप्पी दिवाली बोलने के लिए बेस्ट हैं ये शायरी, फटाफट अपनों को भेज दें मैसेज

Happy Diwali Wishes 2024: अपनों से बड़े हो या छोटे, सबको दिवाली की शुभ विशेज देने के लिए भेज दें ये मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से भरे मैसेज और बोलें 'हैप्पी दिवाली'

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली का त्योहार बेहद खास होता है। पूरे 5 दिन तक त्योहारों की धूम रहती है। मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करने के साथ ही पूरे घर को रौशन करने और सजाने का अलग ही आनंद होता है। दिवाली के स्पेशल मौके पर अपनों से बड़ों और छोटों को भेजना है शुभकामनाएं तो सेव करके रख लें ये हैप्पी दिवाली मैसेज।

1) दीपों से सजी थाली, लाए जीवन में खुशहाली

मिट जाए तकलीफों का अंधेरा

ऐसी रौशनी लेकर आए दिवाली।

शुभ दीपावली

2) दीपों का त्यौहार

लेकर आए आपके जीवन में

खुशियों की बहार

शुभ दीपावली

3) रंगोली से सजा हो आपके के घर आंगन

दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका जीवन।

हैप्पी दिवाली

4) दीप जले तो रोशन आपका जीवन हो

पूरा आपका हर एक अरमान हो

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर

इस दिवाली आप बहुत धनवान हों

शुभ दिवाली

5) दिये की रौशनी, पटाखों की आवाज, खुशियों की बौछार, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार ।

6) आपके घर में धन की बरसात हो,

संकटों का नाश हो,

शान्ति का वास हो,

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो।

हैप्पी दिवाली

7) दीपों का ये पावन त्योहार

आपके जीवन में लाए खुशियां हजार

इस शुभ दीपावली, के अवसर पर

मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार

हैप्पी दिवाली

8) दीयों की रोशनी से जगमगाता आंगन हो

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो

ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी

हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।

शुभ दीपावली

9) दिवाली के दीपों से रोशन हो आपका घर द्वार

खुशियां आपके जीवन में लाए अपार

और सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार

इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।

हैप्पी दिवाली

10) खुशियों की बहार हो

अपनों का प्यार हो

दीपों के इस त्यौहार में

प्यार भरे ढेरों उपहार हो ।

हैप्पी दिवाली

11) ये रोशनी का त्यौहार है दीप तुम जलाना

जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना

दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना

यह दिवाली बस खुशियों से मनाना

दिवाली की शुभकामनाएं

12) दीपों से सजी थाली

लाए जीवन में आपकी खुशाली

मिट जाए तकलीफों का अँधेरा

ऐसी रौशनी लेकर आए यह दिवाली

शुभ दीपावली ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें